जंकशन से अवैध वेंडर समेत 14 पकड़ाये
जंकशन से अवैध वेंडर समेत 14 पकड़ायेगया. आरपीएफ की तलाशी व जांच अभियान में शुक्रवार को पटना-गया पैसेंजर मेमो ट्रेन से उतरने के दौरान एक अवैध वेंडर को पकड़ा गया. रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी अवैध वेंडरों को रेल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. इस दौरान आरपीएफ ने अवैध […]
जंकशन से अवैध वेंडर समेत 14 पकड़ायेगया. आरपीएफ की तलाशी व जांच अभियान में शुक्रवार को पटना-गया पैसेंजर मेमो ट्रेन से उतरने के दौरान एक अवैध वेंडर को पकड़ा गया. रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी अवैध वेंडरों को रेल कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. इस दौरान आरपीएफ ने अवैध रूप से जंकशन परिसर घूमते हुए 13 लोगों को भी पकड़ा है, जिससे 2800 रुपये का जुर्माना वसूला गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि अवैध वेंडर के विरुद्ध गया-पटना, गया-किऊल, गया-डेहरी व गया-धनबाद रेलखंड की ट्रेनों में लगातार तलाशी व जांच अभियान चलाया जा रहा है.