एनडीए व महागंठबंधन की हार-जीत की चर्चा तेज

एनडीए व महागंठबंधन की हार-जीत की चर्चा तेजप्रतिनिधि, वजीरगंजविधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद टीवी चैनलों व अखबारों द्वारा जारी एग्जिट पोल के बाद वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों पर एनडीए व महागंठबंधन की जीत-हार की चर्चा तेज हो गयी है. जारी एग्जिट पोल के बाद लोग अपनी मनपसंद पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 10:51 PM

एनडीए व महागंठबंधन की हार-जीत की चर्चा तेजप्रतिनिधि, वजीरगंजविधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद टीवी चैनलों व अखबारों द्वारा जारी एग्जिट पोल के बाद वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों पर एनडीए व महागंठबंधन की जीत-हार की चर्चा तेज हो गयी है. जारी एग्जिट पोल के बाद लोग अपनी मनपसंद पार्टी की सरकार बनने का दावा करते नहीं थक रहे. प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिक भी दोनों गंठबंधनों की जीत-हार के बीच उनके नेताओं के कार्यकलाप की भी चर्चा कर रहे हैं. शुक्रवार की अहले सुबह वजीरगंज निवासी दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र प्रसाद व भोली कुमार आदि लोग एनडीए की सरकार बनने का दावा कर रहे थे, जबकि उदय नर्सिंग होम के निदेशक डाॅ उदय कुमार वर्मा, कपिल विश्वकर्मा, अमोद कुमार व विजय प्रसाद आदि लोगों ने महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि को आधार बनाते हुए भारी बहुमत से महागंठबंधन की सरकार बनने की वकालत करते दिखे. सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानीवजीरगंज. वजीरगंज बाजार में नाली व नाले ओवरफ्लो हो गये हैं. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. ऐसे में छठ व दीपावली में लोगों काे परेशानी का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने बताया कि गत दस वर्षों से नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पानी सड़क पर बह रहा है. इस गंदे पानी से गुजरना वजीरगंज बाजार के लोगों के लिए आम बात हो गयी है. कभी-कभार एक-दो दुकानदार अपने दुकानों के आगे की नाली को साफ करते रहे. वहीं, दबंग लोगों द्वारा मिट्टी भर कर नालियों को बंद कर दिये जाने से जलजमाव की समस्या गंभीर होती जा रही है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद लोहानी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, माकपा नेता राजकुमार शर्मा व भाकपा नेता शंभुशरण शर्मा आदि प्रबुद्ध नेताओं ने वजीरगंज बाजार की नालियों को साफ करवाने व जलजमाव का स्थायी समाधान निकालने की मांग विभागीय पदाधिकारियों से की है.

Next Article

Exit mobile version