रेल संपत्ति के साथ पटना का युवक गिरफ्तार
रेल संपत्ति के साथ पटना का युवक गिरफ्तारगया/फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर शुक्रवार को रेल संपत्ति की चोरी करने के आरोप में आरपीएफ के जवान ने एक युवक को गिरफ्तार किया. आरपीएफ कोडरमा के पोस्ट प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र के रहनेवाले सोनू कुमार युवक […]
रेल संपत्ति के साथ पटना का युवक गिरफ्तारगया/फतेहपुर. गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर स्टेशन पर शुक्रवार को रेल संपत्ति की चोरी करने के आरोप में आरपीएफ के जवान ने एक युवक को गिरफ्तार किया. आरपीएफ कोडरमा के पोस्ट प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र के रहनेवाले सोनू कुमार युवक से 20 पीस चाबी (पैंड्रोल क्लिप) बरामद किया गया. वह रेल संपत्ति चुरा कर हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस से भागने के फिराक में था. युवक के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गया रेल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.