महिला ने एकसाथ तीन बच्चियों को दिया जन्म

महिला ने एकसाथ तीन बच्चियों को दिया जन्म फोटो-चिंता देवी अपनी तीनों बच्चियां के साथ.प्रतिनिधि, डोभीडोभी प्रखंड के करमौनी गांव में एक निजी क्लिनिक में एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. महिला की डिलिवरी नौ माह की जगह सात माह में ही हुई है़ डॉक्टर के अनुसार तीन बच्चियां स्वास्थ्य हैं. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 11:08 PM

महिला ने एकसाथ तीन बच्चियों को दिया जन्म फोटो-चिंता देवी अपनी तीनों बच्चियां के साथ.प्रतिनिधि, डोभीडोभी प्रखंड के करमौनी गांव में एक निजी क्लिनिक में एक महिला ने एकसाथ तीन बच्चियों को जन्म दिया. महिला की डिलिवरी नौ माह की जगह सात माह में ही हुई है़ डॉक्टर के अनुसार तीन बच्चियां स्वास्थ्य हैं. जानकारी के अनुसार, गर्भवती चिंता देवी अपने मायके मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इगुना गांव आयी थी़ गुरुवार की रात प्रसव पीड़ा होने पर पिता सुरेश यादव व अन्य परिजनों ने चिंता देवी को करमौनी के जनता क्लिनिक में भरती कराया, जहां नॉर्मल डिलिवरी से महिला ने तीनों बच्चियाें को जन्म दिया़ क्लिनिक के डॉक्टर उदय सिंह ने बताया कि तीनों बच्चियां सात माह की ही हैं, परंतु स्वस्थ्य है़ महिला का पति सुबोध यादव झारखंड के हंटरगंज थाने के बाड़हीबिगहा गांव रहनेवा है़ वह मजदूरी का कार्य करता है. बच्चों में बांटी गयीं मोमबत्ती व अगरबत्ती फोटो- बच्चों में सामग्री बांटते एसएसबी के सहायक कमांडेट दीपक तोमर.प्रतिनिधि, डोभीघोड़ाघाट गांव के कन्या मध्य विद्यालय में एसएसबी की तरफ से दीपावली मेले का आयोजन किया गया़ इस दौरान एसएसबी के सहायक कमांडेट दीपक तोमर ने बच्चो में एक-एक पैकेट मोमबत्ती व अगरबत्ती बांटे. बच्चों से सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील करते हुए उन्होंने बच्चियों को आगे बढ़ कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया. इस मौके पर महात्मा गांधी विचार मंच के अध्यक्ष राजेंद्र दूबे, विद्यालय प्रधानाध्यापक समोद रजक, अमित वाजपेयी, मिथिलेश वर्मा, मंटू दूबे व सुनील दूबे समेत विद्यालय की शिक्षिका कुमारी सरिता व भावना कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version