profilePicture

.. तो कीचड़ से होकर जायेंगे छठव्रती

.. तो कीचड़ से होकर जायेंगे छठव्रतीउत्तरवाहिनी मोरहर नदी के तट पर पंचदेवता घाट के रास्ते में गड्ढे व नाले का पानी फोटो-01,2,3 सूर्यकुंड मंदिर के समीप कीचड़युक्त पानी. घाट पर फैली गंदगी.घाट पर जानेवाले मुख्य मार्ग पर कीचड़ व नाली का पानी.टिकारी. टिकारी से लगभग तीन किलोमीटर पूर्व उत्तरवाहिनी मोरहर नदी के तट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 11:08 PM

.. तो कीचड़ से होकर जायेंगे छठव्रतीउत्तरवाहिनी मोरहर नदी के तट पर पंचदेवता घाट के रास्ते में गड्ढे व नाले का पानी फोटो-01,2,3 सूर्यकुंड मंदिर के समीप कीचड़युक्त पानी. घाट पर फैली गंदगी.घाट पर जानेवाले मुख्य मार्ग पर कीचड़ व नाली का पानी.टिकारी. टिकारी से लगभग तीन किलोमीटर पूर्व उत्तरवाहिनी मोरहर नदी के तट पर अवस्थित पंचदेवता घाट छठ के लिए महत्वपूर्ण घाटों में एक है. शहर से लेकर दूर-दराज के हजारों छठव्रतियों की भीड़ जुटती है. बावजूद इसके प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं है. घाट तक जाने के रास्ते में कहीं गड्ढे हैं, तो कहीं कीचड़.घाट पर गंदगी का अंबार है. घाट तक जानेवाले बेल्हाड़िया मोड़ से होकर पंचदेवता घाट की ओर जानेवाला यही एक मुख्य मार्ग है. इस पर नालियों का पानी जमा होता है. समय रहते इसे दुरुस्त नहीं कराया गया, तो छठव्रतियों को काफी दिक्कत होगी. इधर, सूर्य मंदिर की स्थिति भी बदहाल है. घाट पर कपड़ा बदलने की कोई स्थायी जगह नहीं है. बिजली, पानी, आवासन व शौचालय की व्यवस्था भी ठीक नहीं दिखती. भाजपा नेता के निधन पर जताया शोक टिकारी. भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष दिलीप सिंह के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है. भाजपा नेता की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. शोक संवेदना व्यक्त करनेवालों में महावीर प्रसाद जैन, सुधांशु सिंह व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version