सियार के काटने से चार लोग जख्मी
सियार के काटने से चार लोग जख्मीकोंच. प्रखंड के विभिन्न गांवों में सियार के काटने से चार लोग जख्मी हो गये. सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, ददरेजी गांव के कैलाश सिंह, बमबहादुर बिगहा के विजय दास की पत्नी व ढोरहा गांव के सहादे मल्लाह के बेटे राजेंद्र […]
सियार के काटने से चार लोग जख्मीकोंच. प्रखंड के विभिन्न गांवों में सियार के काटने से चार लोग जख्मी हो गये. सभी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, ददरेजी गांव के कैलाश सिंह, बमबहादुर बिगहा के विजय दास की पत्नी व ढोरहा गांव के सहादे मल्लाह के बेटे राजेंद्र कुमार सहित चार लोगों पर खेत में काम करने के दौरान सियार ने हमला कर दिया. उनके शोर मचाने पर सियार भाग निकला. परिजनों ने सभी घायलों को कोंच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. अस्पताल में वैक्सीन नहीं होने पर लोगों ने हंगामा किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से ही वैक्सीन नहीं आ रहा है.