कौमुदी महोत्सव में सफल कलाकार हुए सम्मानित
कौमुदी महोत्सव में सफल कलाकार हुए सम्मानितफोटो -मानपुर 2 – सुरधारा कला केंद्र, मानपुर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते समाजसेवी शिववचन सिंह.प्रतिनिधि, मानपुर सुरधारा कला केंद्र, मानपुर के सभागार में शुक्रवार को मगध कौमुदी महोत्सव-2015 में सफल कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कलाकारों का हौसला बुलंद करते हुए समाजसेवी शिववचन सिंह […]
कौमुदी महोत्सव में सफल कलाकार हुए सम्मानितफोटो -मानपुर 2 – सुरधारा कला केंद्र, मानपुर में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते समाजसेवी शिववचन सिंह.प्रतिनिधि, मानपुर सुरधारा कला केंद्र, मानपुर के सभागार में शुक्रवार को मगध कौमुदी महोत्सव-2015 में सफल कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस दौरान कलाकारों का हौसला बुलंद करते हुए समाजसेवी शिववचन सिंह ने भटके हुए लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने पर बल दिया. श्री सिंह ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को जागरूकता के जरिये ही दूर करना होगा. कार्यक्रम में सूर्यमणि कुमारी, पल्लवी कुमारी, जितेंद्र कुमार, दीप शिखा, प्ररेणा, खुशी, आदित्य, रॉकी, नीतीश, वीरेंद्र व सुरधारा कला केंद्र के निदेशक विपिन बिहारी को मेडल देकर सम्मानित किया गया. गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन से जुड़े साहित्यकार राजीव रंजन, सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र, अरुण हरलीवाल व नवीन कुमार ने सभी कलाकारों को पुरस्कृत किया.