गया: शहरी इलाके में जुआरियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है. कोतवाली थाने की पुलिस ने शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण अस्पताल के सामने स्थित एक निजी नर्सिंग होम में छापेमारी कर चार जुआरियों को पकड़ा. उनके पास से 80,100 रुपये और ताश की पत्तियां बरामद की गयी.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जुआरियों की पहचान जीबी रोड के रहनेवाले राजकुमार, नयी गोदाम-झीलगंज के रहनेवाले कुणाल सिंह, दुखहरनी मंदिर के पास रहनेवाले हर्षराज व पुरानी गोदाम के मोहम्मद रिजवान के रूप में की गयी है. इनके विरुद्ध कोतवाली थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
जुआरियों के ठिकानों का लगा रहे पता : एसएसपी ने बताया कि जुआ खेले जानेवाले ठिकाने का पता लगाया जा रहा है. पहचान की जा रही है और वहां छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि अगर उनके पड़ोस में जुआ का धंधा हो रहा है, तो उनके व्हाटसएप नंबर- 7543077077 व मोबाइल फोन नंबर 9431822973 पर सूचना दें. सूचना देनेवालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एसएसपी ने काेतवाली थाने के टिकारी रोड-फतेहगंज मुहल्ले में छापेमारी कर 13 जुआरियों को दो लाख 79 हजार 720 रुपयों के साथ पकड़ा था.