गया: गया कॉलेज परिसर में रविवार की सुबह आठ बजे से शुरू होनेवाले मतगणना में शामिल कर्मचारियों को निष्ठा व निष्पक्षता के साथ काम करने की सीख देते हुए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को उन्हें संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मतगणना पूरी तरह पारदर्शिता के साथ करें. शिकायत का मौका नहीं मिले.
डीएम ने कहा कि सभी आंकड़ों की जांच सजगता के साथ हो, ताकि सभी संतुष्ट रहें. डीएम ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव को लेकर गया की बनी अच्छी छवि को बरकरार रखने की अपील करते हुए मतगणना में शामिल होनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि मतगणना केंद्र तक कोई भी मोबाइल लेकर न जायें. डीएम ने मतगणना से संबंधित तमाम जानकारी दी.
यह भी कहा गया कि रविवार की सुबह चार बजे से ही गया शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी रहेगी. गया काॅलेज के आसपास धारा-144 लगी रहेगी और गया कॉलेज मोड़ से आशा सिंह मोड़ होते छोटे वाहनों की आवाजाही हो पायेगी. इसके अलावा कॉलेज परिसर के बाहर माइकिंग की व्यवस्था होगी, जिसके माध्यम से हरेक राउंड के बाद विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना की स्थिति से अवगत कराया जाता रहेगा. डीएम ने शुक्रवार को मतगणना स्थल पर सुरक्षा व अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया.
सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध : एसएसपी
इस दौरान एसएसपी मनु महाराज ने वहां उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को मतगणना के दौरान की जानेवाली सुरक्षा के मद्देनजर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को चौकस रहने का निर्देश दिया.