स्टील प्रोसेसिंग प्लांट शुरू नहीं होने से रोष
गया: ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट संघर्ष समिति ने शुक्रवार को स्थानीय शहीद रोड स्थित बालेश्वर भवन में एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता संयोजक प्रो विजय कुमार मिठु की. मौके पर समिति के संरक्षक सह पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना का शिलान्यास 2008 में ही किया गया था. लेकिन, राज्य सरकार […]
गया: ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट संघर्ष समिति ने शुक्रवार को स्थानीय शहीद रोड स्थित बालेश्वर भवन में एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता संयोजक प्रो विजय कुमार मिठु की. मौके पर समिति के संरक्षक सह पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना का शिलान्यास 2008 में ही किया गया था.
लेकिन, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) के मामले को उलझा कर गया जिले के महत्वाकांक्षी योजना को अधर में लटका दिया. वहीं, समाजसेवी कमला शर्मा ने कहा कि प्लांट शुरू नहीं होने से वजीरगंज व मानपुर के लोगों में आक्रोश है. वजीरगंज प्रखंड कार्यालय व गया मुख्यालय पर दर्जनों बार धरना-प्रदर्शन कर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से मार्च, 2014 के पहले निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए 20 नवंबर को सदर अनुमंडल कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान रामाश्रय सिंह, राम प्रमोद सिंह, आफताब आलम, बाबू लाल प्रसाद सिंह, प्रो अमर सिंह सिरमौर, डॉ आशुतोष शरण, रामाधार सिंह, धर्मेद्र कुमार निराला, बैजू प्रसाद, अभिषेक श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, डॉ एनपी शर्मा, गोविंद पांडेय, श्रीराम दूबे, नागेंद्र सिंह, अलखदेव सिंह, रणजीत सिंह, अजय सिंह, मो गालिब, कुंदन कुमार, विशाल कुमार, मो अजहर व श्रीकांत शर्मा ने भी संबोधित किया.