कॉलेज निरीक्षक को बैठक शाखा का अतिरक्ति प्रभार
काॅलेज निरीक्षक को बैठक शाखा का अतिरिक्त प्रभारबोधगया. मगध विश्वविद्यालय के कॉलेज निरीक्षक (विज्ञान) डॉ शैलेंद्र कुमार को एमयू की बैठक शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वीसी के निर्देश पर शनिवार को कुलसचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की. गौरतलब है कि बैठक शाखा के प्रभारी के रूप में काम कर रहे डॉ एमएस […]
काॅलेज निरीक्षक को बैठक शाखा का अतिरिक्त प्रभारबोधगया. मगध विश्वविद्यालय के कॉलेज निरीक्षक (विज्ञान) डॉ शैलेंद्र कुमार को एमयू की बैठक शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वीसी के निर्देश पर शनिवार को कुलसचिव ने इसकी अधिसूचना जारी की. गौरतलब है कि बैठक शाखा के प्रभारी के रूप में काम कर रहे डॉ एमएस इसलाम के गया कॉलेज के प्राचार्य बनने के बाद बैठक शाखा का प्रभारी डॉ संजय तिवारी को बना दिया गया था. अब काॅलेज निरीक्षक डॉ कुमार ही बैठक शाखा के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.