मिठाई, लाइट, बरतन व पटाखों की हो रही खरीदारी

मिठाई, लाइट, बरतन व पटाखों की हो रही खरीदारीवजीरगंज. वजीरगंज, तरवां, केनार, जमुआवां व अन्य बाजार में दीपावली, भैयादूज व छठ को लेकर मिठाई, लाइट, बरतन, फूल-माला व पटाखे की दुकानें सज गयी हैं. बेराजगारी की मार झेल रहे लोगों ने भी दुकानें खोल रखी है. इससे बाजार में प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. इधर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 10:35 PM

मिठाई, लाइट, बरतन व पटाखों की हो रही खरीदारीवजीरगंज. वजीरगंज, तरवां, केनार, जमुआवां व अन्य बाजार में दीपावली, भैयादूज व छठ को लेकर मिठाई, लाइट, बरतन, फूल-माला व पटाखे की दुकानें सज गयी हैं. बेराजगारी की मार झेल रहे लोगों ने भी दुकानें खोल रखी है. इससे बाजार में प्रतियोगिता शुरू हो गयी है. इधर, बाराचट्टी में भी दीपावली को लेकर बाजारों में पटाखे व कैंडल दुकानें लग गयी हैं. प्रखंड क्षेत्र के शोभ, सरवां भदेया गजरागढ़ डंगरा ईटवां व लखैपुर आदि बाजारों में तरह-तरह पटाखे बिक रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version