तंबाकू से दूर ही रहने पर दिया गया बल

तंबाकू से दूर ही रहने पर दिया गया बल शेरघाटी. रंगलाल उच्च विद्यालय में शनिवार को नेशनल कैंसर डे के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों को कैंसर से बचने के लिए तंबाकू सेवन से दूर रहने को कहा गया. इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने शहर में जागरूकता रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 11:10 PM

तंबाकू से दूर ही रहने पर दिया गया बल शेरघाटी. रंगलाल उच्च विद्यालय में शनिवार को नेशनल कैंसर डे के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर लोगों को कैंसर से बचने के लिए तंबाकू सेवन से दूर रहने को कहा गया. इस मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. कैडेट्स ने तंबाकू, खैनी, बीड़ी, गुटखा का सेवन नहीं करना है और कैंसर से बचना है, आदि के नारे भी लगाये. इस मौके पर एनसीसी के केयर टेकर शबाब खान, शिक्षक मनोज सिंह, जयकुमार गिरि, नुमान अहमद व अन्य उपस्थित थे.शेरघाटी में जाम से मुक्ति को बन रहा लिंक रोडशेरघाटी. शहर में आये दिन लगनेवाले जाम से निजात पाने के लिए मोरहर नदी के किनारे से एक लिंक रोड बनाने का काम शुरू किया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि लिंक रोड नहीं रहने के कारण हर राेज जाम लगा रहता था. इससे उबरने के लिए कच्ची सड़क बनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version