बीडीओ ने स्कूल प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरण

बीडीओ ने स्कूल प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरणअतरी. बीडीओ शशि भूषण कुमार ने शनिवार को अतरी प्रखंड के मध्य विद्यालय मिठरा, प्राथमिक विद्यालय मुडे बिगहा, मध्य विद्यालय टेउसी, प्राथमिक विद्यालय जेली बिगहा मध्य विद्यालय नानो बिगहा व अन्य विद्यालयों का दौरा किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय, जेली बिगहा के प्रभारी रंजीत कुमार अनुपस्थित पाये गये. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 11:10 PM

बीडीओ ने स्कूल प्रभारी से मांगा स्पष्टीकरणअतरी. बीडीओ शशि भूषण कुमार ने शनिवार को अतरी प्रखंड के मध्य विद्यालय मिठरा, प्राथमिक विद्यालय मुडे बिगहा, मध्य विद्यालय टेउसी, प्राथमिक विद्यालय जेली बिगहा मध्य विद्यालय नानो बिगहा व अन्य विद्यालयों का दौरा किया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय, जेली बिगहा के प्रभारी रंजीत कुमार अनुपस्थित पाये गये. ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की कि विद्यालय हमेशा बंद रहता है. महीने में एक व दो बार ही खुलता है. बीडीओ ने प्रभारी रंजीत कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है.मुखिया से मारपीट करनेवाला गया जेल अतरी. डिहुरी पंचायत की मुखिया रीता देवी से मारपीट के आरोपित शिवजी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दो माह पूर्व जमीन विवाद में शिवजी यादव ने रीता देवी के साथ मारपीट की थी. रीता देवी के पति देवेंद्र यादव और शिवजी यादव गोतिया हैं.

Next Article

Exit mobile version