चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति पर रखें नजर

चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति पर रखें नजर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, विशेष सचिव ने दिये टिप्स फोटो-वरीय संवाददाता, गया16 अक्तूबर को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में खून का एक कतरा भी नहीं बहा. लेकिन, खुफिया एजेंसियों ने सरकार को अलर्ट किया है कि मतों की गिनती के दौरान और चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 11:27 PM

चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति पर रखें नजर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, विशेष सचिव ने दिये टिप्स फोटो-वरीय संवाददाता, गया16 अक्तूबर को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में खून का एक कतरा भी नहीं बहा. लेकिन, खुफिया एजेंसियों ने सरकार को अलर्ट किया है कि मतों की गिनती के दौरान और चुनाव परिणाम आने के बाद कई विधानसभा क्षेत्रों में तनावपूर्ण स्थिति हो सकती है. इस बाबत सरकार के विशेष सचिव (गृह) जितेंद्र कुमार ने डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज को सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने से संबंधित आवश्यक टिप्स दिये हैं. विशेष सचिव ने निर्देश दिया है कि चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी जुलूस के रूप में नवनिर्वाचित सदस्य क्षेत्र का भ्रमण करते हैं. इस दौरान विपक्षी दल से उनके टकराव की स्थिति कायम हो जाती है. लेकिन, चुनाव आयोग द्वारा लगाया गया आदर्श आचार संहिता 11 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. इस कारण, सुनिश्चित करायें कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन नहीं हो. अगर कोई उल्लंघन करता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाये. सुरक्षा में लगाये गये करीब 1000 जवान एसएसपी ने बताया कि रविवार को मतगणना व उससे बाद की स्थिति से निबटने के लिए करीब 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती विभिन्न स्थानों पर की गयी है. मुख्यालय के द्वारा उपलब्ध कराये गये गया जिले में दो कंपनी केंद्रीय पारा मिलिटरी फोर्स की भी तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. मतगणना केंद्र में सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा हर प्रखंडों में एक-एक मजिस्ट्रेट व उनके साथ एक दारोगा और सशस्त्र बल तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त शहरी इलाके में नजर रखने के लिए भी अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

Next Article

Exit mobile version