सौ फीसदी शुद्धता की गारंटी : खजाना ज्वेलर्स

सौ फीसदी शुद्धता की गारंटी : खजाना ज्वेलर्स गया. खजाना ज्वेलर्स एक ऐसा प्रतिष्ठान है, जहां सिर्फ 91.6 मानक ब्यूरो द्वारा हॉलमार्क प्रमाणित आभूषण मिलता है. सभी आभूषष्ण कंप्यूटर द्वारा जांचा-परखा रहता है. त्योहारों के अवसर पर खजाना ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों के लिए ऑफरों का सौगात लाया है. वैसे ग्राहकों के विशेष मांग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 12:51 AM

सौ फीसदी शुद्धता की गारंटी : खजाना ज्वेलर्स गया. खजाना ज्वेलर्स एक ऐसा प्रतिष्ठान है, जहां सिर्फ 91.6 मानक ब्यूरो द्वारा हॉलमार्क प्रमाणित आभूषण मिलता है. सभी आभूषष्ण कंप्यूटर द्वारा जांचा-परखा रहता है. त्योहारों के अवसर पर खजाना ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों के लिए ऑफरों का सौगात लाया है. वैसे ग्राहकों के विशेष मांग पर प्लेटेनियम ज्वेलरी की भी व्यवस्था की गयी है. डायमंड ज्वेलरी का स्टॉक भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया गया है. स्पार्क डायमंड ज्वेलरी के आभूषण पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. सोने के आभूषण के मेकिंग चार्ज में भी ग्राहकों को 25 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. प्लेटनिम आभूषण का डिमांड को देखते हुए खजाना ज्वेलर्स ने 25 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर दिया है. इसके अतिरिक्त खजाना ज्वेलर्स में प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम भी दिया जा रहा है. खजाना ज्वेलर्स के प्रोपराइटर चंदन कुमार के मुताबिक इस स्कीम के तहत कोई भी ग्राहक कम से कम दो सौ रुपये की खरीदारी करके एसएमएस के द्वारा लक्की ड्रा विजेता ग्राहक का एक निश्चित उपहार प्रभात खबर द्वारा दिया जायेगा. खजाना ज्वेलर्स प्रतिष्ठान एक है, लेकिन ग्राहकों के लिए ऑफर अनेक है. यहां खरीदारी कर कोई ग्राहक उपरोक्त सारे ऑफरों का लाभ ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version