महिला नक्सली सहित तीन पकड़ाये

गया : गया पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी की राज्यस्तरीय सचिव बसंती देवी उर्फ सोनी उर्फ सोना, हार्डकोर माओवादी रामविलास पासवान उर्फ बुधन पासवान व पूर्व जोनल कमांडर चंदेश्वर रविदास उर्फ राजूजी उर्फ दिलीपजी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उनके पास से काफी संख्या में नक्सली साहित्य बरामद किया गया. तीनों से एसएसपी मनु महाराज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:37 AM
गया : गया पुलिस ने नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी की राज्यस्तरीय सचिव बसंती देवी उर्फ सोनी उर्फ सोना, हार्डकोर माओवादी रामविलास पासवान उर्फ बुधन पासवान व पूर्व जोनल कमांडर चंदेश्वर रविदास उर्फ राजूजी उर्फ दिलीपजी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. उनके पास से काफी संख्या में नक्सली साहित्य बरामद किया गया.
तीनों से एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव सहित सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, एसटीएफ व खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने पूछताछ की.
दो बार पटना पुलिस भेज चुकी है जेल : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि माओवादी नेता बसंती देवी सासाराम (रोहतास) के कोचस थाने के लकड़ी गांव के राजेश्वर चौहान की पत्नी है.
यह उसकी दूसरी शादी है. पहली शादी पटना जिले के बख्तियारपुर थाने के गुआपुर गांव के रहनेवाले सुरेंद्र नोनिया के साथ हुई थी. लेकिन, वह वर्ष 2004 के पहले से ही एमसीसी (अब भाकपा-माओवादी संगठन) के खुले मंच से जुड़ गयी थी. मार्च, 2006 में पटना में बसंती देवी ने माओवादियों को प्रेरित करते हुए सरकार के विरोध में भड़काऊ भाषण दिया था.
माओवादियों को समर्थन देने के आरोप में बसंती देवी को अगमकुआं थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह जमानत पर जेल से बाहर आयी. लेकिन, माओवादियों के समर्थन व सरकार के प्रति भड़काऊ भाषण देने के आरोप में वह 2010 में पुन: पटना पुलिस के हत्थे चढ़ गयी.
संगठन को मजबूत करने में जुटी थी बसंती : एसएसपी ने बताया कि हाल के वर्षों में माओवादी संगठन काफी कमजोर हुआ है. लेकिन, माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य संदीप यादव व जोनल कमांडर संजीवन बैठा के इशारे पर बसंती संगठन को मजबूत करने में जुटी थी. उसका साथ हार्डकोर सदस्य बुधन पासवान व रामविलास पासवान दे रहे थे. एसएसपी ने बताया कि बसंती के विरुद्ध नौ अगस्त, 2003 को हुए माओवादी हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्होंने बताया कि माओवादी संगठन के पूर्व जोनल कमांडर चंदेश्वर रविदास उर्फ राजूजी उर्फ दिलीप को आंती से गिरफ्तार किया गया. वह आंती थाने के हसनपुरा गांव का रहनेवाला है.

Next Article

Exit mobile version