पहले रुझान पर लगे मोदी-प्रेम कुमार के नारे

पहले रुझान पर लगे मोदी-प्रेम कुमार के नारे जिला स्कूल के पास भाजपा समर्थकों का जमावड़ा आतिशबाजी के साथ जश्न भी संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती रुझान से उत्साहित भाजपा समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर टीवी पर मतगणना देख रहे समर्थकों ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 7:00 PM

पहले रुझान पर लगे मोदी-प्रेम कुमार के नारे जिला स्कूल के पास भाजपा समर्थकों का जमावड़ा आतिशबाजी के साथ जश्न भी संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव की मतगणना में शुरुआती रुझान से उत्साहित भाजपा समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. शहर के सभी चौक-चौराहों पर टीवी पर मतगणना देख रहे समर्थकों ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जिला स्कूल के नजदीक नवयुवक विकास संघ के इनामी कूपन ड्रॉ स्टॉल के पास मतगणना का रुझान देख रहे युवकों ने तो आतिशबाजी भी शुरू कर दी. प्रोपराइटर नन्हे सिंह कहते हैं कि भइया मतगणना की पहली तसवीर नीतीश कुमार के लिए सबक है. लोगों ने उन्हें लालू प्रसाद के साथ जाने की सजा दी है. हालांकि, वह कहते हैं कि अभी परिणाम आना बाकी है और हमें इंतजार करना चाहिए. वहीं पास में खड़े विजय, छोटू, गौतम, मधु व पीकू ‘नरेंद्र मोदी-प्रेम कुमार’ जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. विजय कुमार कहते हैं कि इस बार तो बिहार में कमल की ही सरकार बनेगी. तभी, पीछे से गौतम बोलते हैं-‘अबकी बार भाजपा सरकार, तभी होगा बिहार का विकास.’ इसी दौरान ब्रजेश बोल पड़े, नीतीश कुमार की यह हालत लालू प्रसाद के साथ आने से हुई है. अगर, वह अकेले रहते, तो ठीक होता. नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं वह सिद्धांत से समझौता नहीं करते, लेकिन लालू प्रसाद के साथ जाकर उन्होंने अपने को झूठा साबित कर दिया. पास में श्रीश्री छठ पूजा समिति की तरफ से भी स्टॉल लगाया गया है. वहां भी बड़ी संख्या में लोग टीवी देख रहे थे. स्टॉल के संचालक केशो मेहता प्राइमरी रुझान से खुश दिखे. स्टॉल में लगे टीवी पर मतगणना देख रहे शंभु कुमार कहते हैं कि बिहार में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी, तभी यहां का विकास होगा. बातचीत के बीच में ही पास में पटाखा की दुकान लगाये पवन उत्साहित होकर आतिशबाजी शुरू कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version