बोधगया: बौद्ध मंदिरों का शहर बोधगया इन दिनों बिजली की किल्लत से जूझ रहा है. पिछले पांच- छह दिनों से यहां बिजली की आपूर्ति बदतर है. घरों में लगे मोटर पंप नहीं चलने के कारण पानी की कमी से लोग परेशान हैं. साथ ही शाम होते ही अंधेरा पसर जाने से दीपावली का मजा किरकिरा हो रहा है. महाबोधि मंदिर रात में नौ बजे तक खुला रहता है. बिजली की कमी के कारण मंदिर के दर्शन-पूजा कर देशी-विदेशी श्रद्धालु अपने-अपने ठिकानों पर अंधेरे में लौटने को विवश हैं. रोशनी का त्योहार दीपावली के अवसर पर बिजली की आंखमिचौनी बोधगया के लोगों को और भी ज्यादा खल रही है.
Advertisement
अंधेरे में मन रही बोधगया में दीपावली
बोधगया: बौद्ध मंदिरों का शहर बोधगया इन दिनों बिजली की किल्लत से जूझ रहा है. पिछले पांच- छह दिनों से यहां बिजली की आपूर्ति बदतर है. घरों में लगे मोटर पंप नहीं चलने के कारण पानी की कमी से लोग परेशान हैं. साथ ही शाम होते ही अंधेरा पसर जाने से दीपावली का मजा किरकिरा […]
आंख मिचौनी जारी
बोधगया स्थित 80 फुट बुद्ध मूर्ति के समीप वाले ग्रिड में पहले पांच केवी का ट्रांसफॉर्मर था. इसे बदल कर विभाग ने 10 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया. ट्रांसफॉर्मर को चालू करने के दौरान तीन दिनों तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही. लोगों को लगा कि अब उन्हें निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी. पर, नये ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. इसे ठीक करने के दौरान दो दिनों आंखमिचौनी जारी है. अब दूसरा ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल किया जा रहा है, लेकिन शनिवार को लगाये जा रहे इस ट्रांसफॉर्मर को 24 घंटे तक बगैर लोड दिये चालू रखा जायेगा.
यानी, दीपावली के बाद ही बोधगया में नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति होने की उम्मीद की सकती है. विभाग के एसडीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण दूसरा ट्रांसफॉर्मर इंस्टॉल किया जा रहा है. नये वाले ट्रांसफॉर्मर को रविवार की रात तक चालू कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement