हार की समीक्षा करेंगे, कहां हुई चूक : प्रेम
हार की समीक्षा करेंगे, कहां हुई चूक : प्रेमफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयागया शहर विधानसभा क्षेत्र से सातवीं बार जीत कर विधानसभा जानेवाले डॉ प्रेम कुमार ने जीत के लिए गया शहर की जनता व एनडीए कार्यकर्ता काे बधाई दी है. उन्हाेंने कहा कि यह पार्टी की जीत है. सूबे में करारी हार पर उन्हाेंने कहा कि […]
हार की समीक्षा करेंगे, कहां हुई चूक : प्रेमफाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयागया शहर विधानसभा क्षेत्र से सातवीं बार जीत कर विधानसभा जानेवाले डॉ प्रेम कुमार ने जीत के लिए गया शहर की जनता व एनडीए कार्यकर्ता काे बधाई दी है. उन्हाेंने कहा कि यह पार्टी की जीत है. सूबे में करारी हार पर उन्हाेंने कहा कि पार्टी समीक्षा करेगी, कहां चूक हुई है. उसमें सुधारने का प्रयास करेंगे. जनता ने जिस विश्वास के साथ फिर से सेवा करने का माैका दिया है, पिछली बार से ज्यादा काम करके दिखायेंगे. महागंठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलनेवाला है. अभी जीत ही मिली है आैर पटाखाें की जगह फायरिंग हाेने लगी है. बिना स्वीकृति के फायरिंग कर क्या मैसेज देना चाह रहे हैं. उन्हाेंने कहा उनके नापाक इरादाें काे सफल नहीं हाेने दिया जायेगा. भाजपा विपक्ष में बैठ कर निगरानी करेगी. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा का संसदीय बोर्ड तय करेगा कि किसे क्या बनना है.