दो नये युवा पहुंचे विधानसभा
दो नये युवा पहुंचे विधानसभागया. जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव जीतनेवाले प्रत्याशियों में दो ऐसे हैं, जो पहली बार विधानसभा में कदम रखेंगे. इनमें टिकारी विधानसभा के महागंठबंधन (जदयू) प्रत्याशी अभय कुशवाहा व गुरुआ विधानसभा के एनडीए (भाजपा) प्रत्याशी राजीव नंदन हैं. मुखिया से विधायक तक का सफर कुजापी के रहनेवाले अभय कुशवाहा, […]
दो नये युवा पहुंचे विधानसभागया. जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव जीतनेवाले प्रत्याशियों में दो ऐसे हैं, जो पहली बार विधानसभा में कदम रखेंगे. इनमें टिकारी विधानसभा के महागंठबंधन (जदयू) प्रत्याशी अभय कुशवाहा व गुरुआ विधानसभा के एनडीए (भाजपा) प्रत्याशी राजीव नंदन हैं. मुखिया से विधायक तक का सफर कुजापी के रहनेवाले अभय कुशवाहा, फिलहाल कुजापी पंचायत के मुखिया हैं. मुखिया से विधायक तक का सफर तय करनेवाले श्री कुशवाहा का जन्म किसान परिवार में हुआ था. उनके घर में किसी प्रकार का राजनीतिक माहौल नहीं था. लेकिन, छात्र जीवन से ही श्री कुशवाहा अपने नेतृत्व क्षमता अच्छे-अच्छे नेताओं का पसीना छुड़ा देते थे. इसी दौरान उनका संपर्क विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव से हुआ. श्री यादव से भी उन्होंने राजनीति गलियारे से संबंधित बातों की जानकारी ली. इसके बाद श्री कुशवाहा कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुखिया चुने जाने के बाद, वह जदयू के जिलाध्यक्ष भी बने.