मतगणना के दौरान सबसे अधिक अवधेश सिंह के समर्थक
मतगणना के दौरान सबसे अधिक अवधेश सिंह के समर्थक संवाददाता, गयामतगणना केंद्र के बाहर सबसे अधिक वजीरगंज के कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह के समर्थक जुटे थे. जब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया था, तब तक समर्थक बाहर एक-दूसरे से समाचार लेने में लगे रहे. गया कॉलेज के पूर्वी गेट से पहले प्रशासन द्वारा […]
मतगणना के दौरान सबसे अधिक अवधेश सिंह के समर्थक संवाददाता, गयामतगणना केंद्र के बाहर सबसे अधिक वजीरगंज के कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह के समर्थक जुटे थे. जब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया था, तब तक समर्थक बाहर एक-दूसरे से समाचार लेने में लगे रहे. गया कॉलेज के पूर्वी गेट से पहले प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर मुख्य सड़क में समर्थकों व अन्य लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी थी. समर्थक बैरिकेडिंग के बाहर अपने नेता के जिंदाबाद का नारा दोपहर से ही लगाना शुरू कर दिया था. तीन बजे जब अवधेश कुमार सिंह मतगणना केंद्र से बाहर निकले, तो समर्थक उनको माला पहनाने के लिए समर्थक एक-दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे. आलम यह रहा कि गया कॉलेज से एसएसपी आवास तक जाम लग गया. इससे पहले मतगणना केंद्र के बाहर सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता अवधेश सिंह की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे. बाहर उनके डॉक्टर पुत्र वाहनों को फूलमाला से सजा रहे थे. जीतने के बाद अवधेश सिंह फूलों से सजे वाहन में बैठ कर मानपुर स्थित अपने आवास के लिए प्रस्थान कर गये.