जीतनराम मांझी की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी

जीतनराम मांझी की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशीइमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री व हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी की जीत पर एनडीए समर्थकों में खुशी है. समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी. इमामगंज, रानीगंज बांकेबाजार व डुमरिया में लोगों ने आतिशबाजी भी की. बरहा के बुधई छत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 11:05 PM

जीतनराम मांझी की जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशीइमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री व हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी की जीत पर एनडीए समर्थकों में खुशी है. समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बधाई दी. इमामगंज, रानीगंज बांकेबाजार व डुमरिया में लोगों ने आतिशबाजी भी की. बरहा के बुधई छत से गिर कर घायल डुमरिया. बरहा गांव में बुधई दास नामक एक व्यक्ति छत से गिर कर घायल हो गया. परिजनों ने उसे मैगरा बाजार के एक क्लिनिक में भरती करवाया. घरवालों ने बताया कि बुधई छत पर किसी काम से गये थे, इसी दौरान छत से गिर गये. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बुधई छत पर थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने एनडीए प्रत्याशी की जीत की सूचना दी, इससे वह उत्तेजित होकर छत से गिर गये.

Next Article

Exit mobile version