जीत के बाद समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
जीत के बाद समर्थकों ने किया भव्य स्वागतफोटो- बोधगया 06- अपने आवास पर समर्थकों के साथ कुमार सर्वजीतसंवाददाता, बोधगयाजीत के बाद समर्थकों ने कुमार सर्वजीत के आवास पर भव्य स्वागत किया व फूल-मालाओं से लाद दिया. जापान मंदिर रोड स्थित कुमार सर्वजीत के आवास पर पहले से ही समर्थकों की भीड़ लगी थी. उनके पहुंचते […]
जीत के बाद समर्थकों ने किया भव्य स्वागतफोटो- बोधगया 06- अपने आवास पर समर्थकों के साथ कुमार सर्वजीतसंवाददाता, बोधगयाजीत के बाद समर्थकों ने कुमार सर्वजीत के आवास पर भव्य स्वागत किया व फूल-मालाओं से लाद दिया. जापान मंदिर रोड स्थित कुमार सर्वजीत के आवास पर पहले से ही समर्थकों की भीड़ लगी थी. उनके पहुंचते ही भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें माला पहना कर स्वागत किया गया. कुमार सर्वजीत ने भी उनका साथ दिया और अपने पिता स्व डॉ राजेश कुमार की प्रतिमा के समक्ष जाकर नमन किया. इस बीच समर्थकों का आना-जाना लगा रहा व कुमार सर्वजीत सभी की शुभकामानाएं स्वीकार करते रहे. उधर, बोधगया के बाजार क्षेत्र में भी कुमार सर्वजीत की जीत को लेकर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि अब हमारे बीच का विधायक होगा, तो समस्याओं के समाधान में देर नहीं होगी. कई स्थानों पर लोगों ने मिठाइयां भी बांटीं व एक-दूसरे को बधाई दी. बहरहाल, सहज उपलब्ध होने की उम्मीद के साथ बोधगया के लोगों ने कुमार सर्वजीत की जीत को लेकर खुश भी नजर आये.