टिकारी, बाेधगया, इमामगंज व वजीरगंज में नाेटा तीसरे नंबर परचुनाव से पहले कई गांवों के लोगों ने किया था वोट बहिष्कार मुख्य संवाददाता, गयाफाेटाे-विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना में चार विधानसभा क्षेत्राें में नाेटा तीसरे स्थान पर रहा. इससे साफ है कि उन विधानसभा क्षेत्राें के मतदाताआें में जनप्रतिनिधियों को लेकर नाराजगी ज्यादा थी. चुनाव से पहले ऐसे कई गांव के लोगों ने विकास कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और वोट बहिष्कार का नारा बुलंद किया था. इसका परिणाम रहा कि लोगों ने इवीएम में नोटा बटन का खूब इस्तेमाल किया. टिकारी, बाेधगया, इमामगंज व वजीरगंज विधानसभा में नाेटा में जितने मत डाले गये, वह तीसरे नंबर का है. पहले व दूसरे नंबर के प्रत्याशियाें काे मिले मत के बाद नाेटा आैर फिर चाैथे नंबर पर प्रत्याशी काे मत मिला है.सबसे अधिक मत के अंतर से प्रेम व सबसे कम मत के अंतर से विनाेद प्रसाद यादव जीतेगया शहर के भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रेम कुमार 22789 मतों से विजयी रहे, जबकि सबसे कम मत के अंतर से शेरघाटी से जदयू प्रत्याशी विनाेद प्रसाद यादव 4834 मत के अंतर से चुनाव जीते. गया शहर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा मत से जीतनेवाले प्रत्याशी में टिकारी से जदयू प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा, जाे 31813 मत के अंतर से जीते. इसी तरह बाेधगया में राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत 30473 मत के अंतर से, बेलागंज में राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव 30341 मत के अंतर से, इमामगंज में हम के जीतन राम मांझी 29408 मत के अंतर से, बाराचट्टी में राजद की समता देवी 19126 मताें के अंतर से अतरी में राजद की कुंती देवी 13817 मताें के अंतर से, वजीरगंज में कांग्रेस प्रत्याशी अवधेश कुमार सिंह 12759 मताें के अंतर से व गुरुआ में भाजपा के राजीव नंदन 6515 मताें के अंतर से चुनाव जीते.विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति पर नजर दाैड़ायें, ताे कुल मतदाता विधानसभा क्षेत्रवार पड़े वोट व प्रत्याशियों को मिले मत निम्न प्रकार हैं.230-गया शहर विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता-247776, पड़े मत-128420, रद्द मत-41, नाेटा में पड़े वाेट-670, जीत का अंतर-44102किसे कितना मिला वाेटडॉ प्रेम कुमार (भाजपा) 66891, प्रियरंजन (कांग्रेस) 44102, राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल (निर्दलीय) 7170, मसूद मंजर (भाकपा) 2363, शशिकिशाेर शिशु (निर्दलीय) 2255, संजय कुमार श्रीवास्तव (निर्दलीय) 1160, मृत्युंजय सिंह (निर्दलीय) 773, अबुल फरहा (बसपा) 672, अजय यादव (सपा) 578, असद परवेज (इंटरनेशनल पार्टी) 206, रंजीत प्रसाद (भारत भ्रष्टाचार मिटाआे पार्टी) 520, राम प्रसाद गुप्ता (राष्ट्रीय प्रगति पार्टी) 370, विजय सिंह (प्रगतिशील मगही समाज ) 321, शिशुपाल कुमार (स्वाभिमान पार्टी) 455, नरेश प्रसाद (निर्दलीय) 255, मालती देवी (निर्दलीय) 329231-टिकारी विधान सभा क्षेत्रकुल मतदाता-280672, पड़े मत-161212, रद्द मत-18, नाेटा में पड़े मत-7604, जीत में मत का अंतर 31813किसे कितना मिला वाेटअभय कुमार सिन्हा (जदयू) 86975, डॉ अनिल कुमार (हम) 55162, अरूण कुमार सिंह (शिव सेना) 5927, अर्चना देवी (निर्दलीय) 2702, अमित कुमार (बसपा) 2682, पूनम देवी (शाेषित समाज दल) 989, रामचंद्र आजाद (अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी) 796, रामजीत सिंह (स्वाभिमान पार्टी) 478, रीता देवी (भाकपा-माले) 1348, लिपि कुमारी (आरक्षण विराेधी पार्टी) 998, अनिल कुमार (निर्दलीय) 1329, भाेला पासवान (निर्दलीय) 1826229-बाेधगया विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता 288554, पड़े मत-159613, रदद् मत-24, नाेटा में पड़े मत-5772, जीत के मताें का अंतर-30473किसे कितना मिला वाेटकुमरा सर्वजीत (राजद) 82656, श्यामदेव पासवान (भाजपा) 52183, देवेंद्र मांझी (निर्दलीय) 4265, जानकी पासवान (भाकपा) 4057, दीन दयाल भारती (एनसीपी) 1561, श्रवण मांझी (बसपा) 1750, अमाेद कुमार पासवान (शिव सेना) 1742, प्रभु पासवान (रिपब्लिकन पार्टी अॉफ इंडिया) 820, मीना देवी (राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी) 891, राजकुमार पासवान (अखिल भारत हिंदू महासभा) 873, रामबली मांझी (प्रगतिशील मगही समाज) 1052, संजय पासवान (इंटरनेशनल पार्टी) 905, सत्येंद्र कुमार (गरीब जनता दल) 1547, सिकंदर चाैधरी (भारत भ्रष्टाचार मिटाआे पार्टी) 2439, नरेश कुमार भारती (निर्दलीय) 2872232-बेलागंज विधानसभा क्षेत्रकुल पड़े मत-143966, रद्द मत 33, नाेटा में पड़े मत 4331, जीत में मताें का रहा अंतर-30341किसे कितना पड़ा मतसुरेंद्र प्रसाद यादव (राजद) 72067, माे शारिम अली (हम) 40726, कुमार जितेंद्र (भाकपा) 8114, शेख अयूब (बसपा) 2725, आनंद कुमार (क्रांतिकारी विकास दल) 2225,कुंदन कुमार (भारत विकास माेरचा) 1356, माे युसूफ अहमद (सर्वजन कल्याण लाेकतांत्रिक पार्टी) 1559, रविंद्र प्रसाद वर्मा (नेशनल जनता पार्टी) 2009, विभा देवी (अखिल भारत हिंदू महासभा) 3349, सरदार मथुरा यादव (सपा) 2090, शआदत हुसैन (भारत भ्रष्टाचार मिटाआे पार्टी) 2160, अशाेक यादव (निर्दलीय) 2222227-इमामगंज विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता 266759, पड़े मत-144623, रद्द मत-16, नाेटा में डाले मत-5552, जीत में मताें का अंतर 29408किसे कितना मिला मतजीतन राम मांझी (हम) 79389, उदय नारायण चाैधरी (जदयू) 49981, रघुनी राम शास्त्री (शाेषित समाज दल) 4297, मथुरा पासवान (बसपा) 2732, राम खेलावन चाैधरी (आप आैर हम पार्टी) 2491, ललन कुमार (सर्वजन कल्याण लाेकतांत्रिक पार्टी) 3624, शंकर पासवान (भाकपा) 2109228-बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता 277142, पड़े मत-148806, रद्द मत 09, नाेटा में पड़े मत 7328, जीत में वाेटाें का अंतर 19126किसे कितना मिला वाेटसमता देवी (राजद) 70909, सुधा देवी (लाेजपा) 51783, हरेंद्र पासवान (बसपा) 7999, दिलीप पासवान (बहुजन मुक्ति पार्टी) 2303, प्रमाेद मांझी (प्रगतिशील मगही समाज) 1346, बाल कुंवर मांझी (अपना दल) 1059, मुन्नी देवी (क्रांतिकारी विकास दल) 1307, रामआैतार मांझी (समरस समाज पार्टी) 2627, श्रीचंद दास (भाकपा माले) 2408, सरजू पासवान (रिपब्लिकन पार्टी अॉफ इंडिया) 3287, मुकेश कुमार (निर्दलीय) 3778233-अतरी विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता 280973, पड़े मत 149518, रद्द मत 13, नाेटा में डाले गये मत 6239, जीत में मताें का अंतर 13817किसे कितना मिला वाेटकुंती देवी (राजद) 60687, अरविंद कुमार सिंह (लाेजपा) 46870, कृष्णनंदन यादव (जन अधिकार पार्टी लाेकतांत्रिक) 9603, सीताराम प्रसाद यादव(भाकपा) 6554, सुनील कुमार (बसपा) 1683, माे आैरंगजेब (गरीब जनता दल सेक्यूलर) 802, बिजय यादव (इंटरनेशनल पार्टी) 885, विश्वजीत कुमार नवीन (नेशनल जनता पार्टी इंडियन) 771, जय प्रकाश सिंह (निर्दलीय) 1718, दर्वेश सिंह (निर्दलीय) 5926, मुंद्रिका सिंह यादव (निर्दलीय) 3659, राजीव रंजन (निर्दलीय) 787, रामचरितर चाैहान( निर्दलीय) 1646, माे सरवर खान (निर्दलीय) 2660, सुभाष कुमार सिन्हा (निर्दलीय) 5317234-वजीरगंज विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता 280347, पड़े मत 163275, रद्द मत 09, नाेटा में पड़े मत 5869, जीत में मताें का अंतर 12759किसे कितना मिला वाेटअवधेश कुमार सिंह (कांग्रेस) 80107, विरेंद्र सिंह (भाजपा) 67348, कृष्णदेव यादव (भाकपा) 4158, रामसेवक प्रसाद (बसपा) 1509, अखिलेश कुमार (प्रगतिशील मगही समाज) 1743, अभिषेक कुमार (इंटरनेशनल पार्टी) 567, जितेंद्र कुमार यादव (जन अधिकारी पार्टी, लाेकतांत्रिक) 1738, नंदलाल यादव (राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी) 693, माे मंसूर अंसारी (सर्वजन पार्टी) 1007, संजय प्रसाद (भारत भ्रष्टाचार मिटाआे पार्टी) 1774, साेनी देवी (गरीब जनता दल सेक्यूलर) 1090, दीपक कुमार (निर्दलीय) 1541225-गुरुआ विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता 260017, पड़े मत-137525, रद्द मत -07, नाेटा में पड़े मत 6032, जीत में मताें का अंतर 6515किसे कितना मिला वाेटराजीव नंदन (भाजपा) 56480, रामचंद्र प्रसाद सिंह (जदयू) 49965, उदय कुमार वर्मा (शिव सेना) 8007, अनवर अली खान (नेशनल कांग्रेस पार्टी) 2681, देवनंदन यादव (बसपा) 4330, अजय कुमार (प्रगतिशील मगही समाज) 1783, उपेंद्र यादव (भाकपा माले) 1872, गाेपाल प्रसाद ( जन अधिकार पार्टी लाेकतांत्रिक) 2658, चंद्रशेखर प्रसाद (अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रंतिकारी) 1710, रंधीर कुमार सिंह (आम जनता पार्टी राष्ट्रीय) 2955, राम प्रकाश सिंह चुम्मन (समरस समाज पार्टी) 2650, शैलेश कुमार (निर्दलीय) 2434226-शेरघाटी विधानसभा क्षेत्रकुल मतदाता 247689, पड़े मत 141589, रद्द मत 25, नाेटा में डाले गये मत 6482, जीत में मताें का अंतर 4834किसे कितना मिला वाेटविनाेद प्रसाद यादव (जदयू) 44579, मुकेश कुमार यादव (हम) 39745, मंजू अग्रवाल (निर्दलीय) 29671, दिनेश कुमार दिनबंधु (बसपा) 2997, माे शाहिद आलम (एनसीपी) 2852, अखिलेश कुमार (झारखंड मुक्ति माेरचा) 4113, रघुनंदन पासवान (शिव सेना) 2141, शीला कुमारी (भाकपा माले) 2673, सुखदेव यादव (प्रगतिशील मगही समाज) 1801, बढ़न भूइयां (निर्दलीय) 2472, मुकेश कुमार (निर्दलीय) 3531, माे रजा खान (निर्दलीय) 5014
BREAKING NEWS
टिकारी, बोधगया, इमामगंज व वजीरगंज में नोटा तीसरे नंबर पर
टिकारी, बाेधगया, इमामगंज व वजीरगंज में नाेटा तीसरे नंबर परचुनाव से पहले कई गांवों के लोगों ने किया था वोट बहिष्कार मुख्य संवाददाता, गयाफाेटाे-विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना में चार विधानसभा क्षेत्राें में नाेटा तीसरे स्थान पर रहा. इससे साफ है कि उन विधानसभा क्षेत्राें के मतदाताआें में जनप्रतिनिधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement