गया में ATM काटने वाले गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार, दो हथियार और पांच कारतूस बरामद

गया में अपराधियों ने डंगरा बाजार स्थित एटीएम काटने का प्रयास किया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्त किया है.

By Anand Shekhar | February 25, 2024 3:59 PM

गया के मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगरा बाजार में शिवमंदिर के पास स्थित स्टेट बैंक की एटीएम (ATM) को काट कर उसमें रखे लाखों रुपये की चोरी करने का प्रयास करने वाले गिरोह से जुड़े छह अपराधियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से एक कट्टा, एक पिस्टल, पांच कारतूस, 10 मोबाइल फोन व दो बाइकें जब्त की गयी हैं. यह जानकारी शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी प्रेरणा कुमारी व बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल ने दी.

सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर गांव के रहनेवाले त्रिवेणी विश्वकर्मा के बेटे रंजीत कुमार, बुमेर गांव के रहनेवाले शिवनंदन विश्वकर्मा के बेटे दीपक कुमार, शोभ बाजार के रहने वाले शिवन यादव के बेटे पवन कुमार और काहुदाग गांव के रहने वाले रंजीत पासवान के बेटे अरुण कुमार व संजय कुमार पालित के बेटे सोनू कुमार के रूप में किया गया है.

25 जनवरी की देर रात ATM को काटने का किया था प्रयास

सिटी एसपी ने बताया कि 25 जनवरी की देर रात अपराधियों ने डंगरा बाजार स्थित एटीएम (ATM) काटने का प्रयास किया था. इस मामले में एटीएम की देखरेख करनेवाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के चैनल मैनेजर मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी रोड नंबर 12 के रहनेवाले धनंजय प्रसाद राय के बेटे अमर प्रिय ने मोहनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इस मामले को एसएसपी आशीष भारती ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड व अंगुलांक ब्यूरो की टीम को भेजा था. साथ ही बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसी टीम ने छानबीन के दौरान घटना में शामिल काहुदाग के रहने वाले अरुण कुमार व सोनू कुमार और शोभ बाजार के रहने वाले पवन कुमार को कोहबरी जंगल से तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया.

वहीं, इन तीनों की निशानदेही पर निमियाटांड के रहनेवाले प्रमोद कुमार को तीन मोबाइल फोन के साथ बाराचट्टी के प्रतापी स्थित महावीर स्टूडियो से गिरफ्तार किया. उक्त चारों अपराधियों की निशानदेही पर कोहबरी जंगल में बने सोनू कुमार के घर से दो हथियार, पांच कारतूस व उक्त घटना में प्रयुक्त किये गये दो बाइकों को जब्त किया. इनकी निशानदेही पर बुमेर गांव से दीपक कुमार व जयगीर गांव से रंजीत कुमार को दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार प्रमोद के विरुद्ध बाराचट्टी थाने में दर्ज है मामला

सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया. इसमें गिरफ्तार प्रमोद के विरुद्ध बाराचट्टी थाने में 18 फरवरी 2022 को एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. अन्य अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version