60 क्वर्टरों को किया जायेगा सील, 10 से अधिक में काटा बिजली व पानी

गया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के 1295 क्वार्टर हैं. इसमें 296 जर्जर हैं. कुछ क्वार्टरों में कर्मचारी रहते हैं, लेकिन, 50 से अधिक क्वार्टरों में अनाधिकृत रूप से कब्जा करके लोग रह रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 6:57 PM

गया. गया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के 1295 क्वार्टर हैं. इसमें 296 जर्जर हैं. कुछ क्वार्टरों में कर्मचारी रहते हैं, लेकिन, 50 से अधिक क्वार्टरों में अनाधिकृत रूप से कब्जा करके लोग रह रहे हैं. इन पर कार्रवाई के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में यूनियन के वरीय नेता मुकेश सिंह के अलावा अभियंत्रण विभाग के वरीय प्रशाखा अभियंता आइओडब्ल्यू वाइपी शर्मा, विद्युत विभाग के वरीय प्रशाखा अभियंता सी रजक तथा आरपीएफ के उपनिरीक्षक संजय सिंह के साथ-साथ अन्य जवान शामिल हैं. सर्वे की टीम द्वार रविवार को क्वार्टरों को कब्जा करनेवाले के लिए खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस अभियान के तहत रेलवे की धनिया बागीचा कॉलोनी, मार्शलिंग यार्ड कॉलोनी, लोको कॉलोनी, खरखुरा कॉलोनी व इंस्पेक्टर कॉलोनी में सर्वे किया गया. इस दौरान तीन क्वार्टरों का का बिजली-पानी काटा गया है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, 60 से अधिक क्वार्टरों को चिह्नित कर सील किया जायेगा. वहीं 10 से अधिक में बिजली और पानी का कनेक्शन काटा गया है. 60 से अधिक क्वार्टर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. इसकी एक सूची बना कर डीडीयू मंडल मुख्यालय में सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version