इग्नू में इंडक्शन मीट 26 नवंबर को
इग्नू में इंडक्शन मीट 26 नवंबर कोगया. इग्नू के गया कॉलेज स्थित स्टडी सेंटर में जनवरी, 2016 सत्र के विद्यार्थियों का इंडक्शन मीट 26 नवंबर को होगा. इसके लिए कॉलेज के मानविकी भवन के कमरा नंबर-213 में जगह तय किया गया है. इग्नू के को-ऑडिनेटर डॉ रामविलास सिंह ने बताया कि स्टडी सेंटर में जनवरी, […]
इग्नू में इंडक्शन मीट 26 नवंबर कोगया. इग्नू के गया कॉलेज स्थित स्टडी सेंटर में जनवरी, 2016 सत्र के विद्यार्थियों का इंडक्शन मीट 26 नवंबर को होगा. इसके लिए कॉलेज के मानविकी भवन के कमरा नंबर-213 में जगह तय किया गया है. इग्नू के को-ऑडिनेटर डॉ रामविलास सिंह ने बताया कि स्टडी सेंटर में जनवरी, 2016 सत्र के लिए 30 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के सभी कोर्स में नामांकन जारी है. इसके साथ जनवरी, 2015 सत्र के विद्यार्थियों का पंजीयन कार्य 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक व 1000 रुपये विलंब शुल्क लेकर 20 दिसंबर तक किया जायेगा. डॉ सिंह ने बताया कि स्टडी सेंटर दीपावली में 12-13 नवंबर व छठ के मौके पर 16 नवंबर काे बंद रखा जायेगा.