मानव जीवन से अज्ञान रूपी अंधेरे को मिटाने की कामना
मानव जीवन से अज्ञान रूपी अंधेरे को मिटाने की कामनाफोटोगया. ब्रह्मकुमारी की तरफ से नूर कंपाउंड सिविल लाइंस के पास दीपावली समारोह को लेकर झांकी निकाली गयी.नारायण, महालक्ष्मी व गणेश के झांकी स्वरूप के सामने दीप जला कर इसका उद्घाटन किया गया. इसमें संचालिका शिला बहन, डॉ एनवी शरण, राजेंद्र अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे. […]
मानव जीवन से अज्ञान रूपी अंधेरे को मिटाने की कामनाफोटोगया. ब्रह्मकुमारी की तरफ से नूर कंपाउंड सिविल लाइंस के पास दीपावली समारोह को लेकर झांकी निकाली गयी.नारायण, महालक्ष्मी व गणेश के झांकी स्वरूप के सामने दीप जला कर इसका उद्घाटन किया गया. इसमें संचालिका शिला बहन, डॉ एनवी शरण, राजेंद्र अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे. लोगों को संबोधित करते हुए शीला बहन के कहा कि दीप जला कर हम ज्ञान रत्न धन की कामना करते हैं. ताकि, मानव जीवन से अज्ञान रूपी अंधेरा बाहर हो जाये. जीवन में ज्ञान नहीं होने से ही मनुष्य चोरी व गुनाह करने लगता है.