जुआरियों के अड्डों पर नहीं हुई छापेमारी

गया: शहर के कोतवाली, सिविल लाइंस, रामपुर व डेल्हा थाना इलाकों में जुआरियों का आतंक मचा है. दीपावली की पूरी रात शहरी इलाके में जुआ के अड्डों पर जुआरियों का हुजूम लगा रहा. आजाद पार्क, नूतन नगर, पुरानी गोदाम-कठोकर तालाब, दिग्घी तालाब, जिला स्कूल के पास सहित अन्य इलाकों में बनाये गये गुप्त स्थानों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 9:42 AM

गया: शहर के कोतवाली, सिविल लाइंस, रामपुर व डेल्हा थाना इलाकों में जुआरियों का आतंक मचा है. दीपावली की पूरी रात शहरी इलाके में जुआ के अड्डों पर जुआरियों का हुजूम लगा रहा.

आजाद पार्क, नूतन नगर, पुरानी गोदाम-कठोकर तालाब, दिग्घी तालाब, जिला स्कूल के पास सहित अन्य इलाकों में बनाये गये गुप्त स्थानों पर जुआरी रात भर जुआ खेलते रहे. वहीं, शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती पर निकली पुलिस हाथ पर हाथ धरे मुख्य मार्गो पर चक्कर काटती रही. लेकिन, जुआरियों के अड्डों पर छापेमारी नहीं हुई. शहर के टावर चौक, सराय रोड सहित अन्य गलियों में जुआरियों की धूम मची रही. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

पितामहेश्वर से एक पकड़ाया
शहर के पितामहेश्वर मुहल्ले में जुआरियों की धर-पकड़ में पहुंची सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने संतोष कुमार नामक एक युवक को पकड़ा. सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि संतोष के पास से 9,300 रुपये बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही संतोष के पास बैठे अन्य जुआरी भाग निकले. उससे अभी पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version