13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़े गजनी व मुंगेरी

गया: शहर में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले गजनी मियां और मुंगेरी उर्फ सुमित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधियों से पुलिस अधिकारी ने पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया. सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि दोनों के विरुद्ध […]

गया: शहर में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले गजनी मियां और मुंगेरी उर्फ सुमित शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधियों से पुलिस अधिकारी ने पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया. सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि दोनों के विरुद्ध कोतवाली, सिविल लाइंस व रामपुर थानों में कई मामले दर्ज हैं. गजनी उर्फ विक्की शहर के कठोकर तालाब इलाके का है.

गजनी पर दर्ज मामले
14 जनवरी, 2011- सिविल लाइंस थाने प्राथमिकी दर्ज

25 अगस्त, 2010- कोतवाली थाने की पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा

12 अगस्त, 2013 – कोतवाली थाने के मखलौटगंज निवासी गौतम कुमार से लूट का प्रयास, फायरिंग

13 अगस्त, 2013 – कोतवाली थाने के धामी टोला में व्यवसायी मोहम्मद महबूब मांगी रंगदारी, बमबारी

16 जुलाई 2013 – कठोकर तालाब-पुरानी गोदाम के व्यवसायी विनोद कुमार सुल्तानिया की दुकान पर गोलीबारी

10 सितंबर, 2013 – औरंगाबाद के सलैया थाना स्थित इटकोहवा निवासी सनाउल्लाह खां के बेटे को गोली मारी

गजनी ने ही मारी थी गोली
औरंगाबाद जिले के सलैया थाना के इटकोहवा के रहनेवाले सनाउल्लाह खां के 30 वर्षीय बेटे मुजमिल खां उर्फ परवेज की हत्या 10 सितंबर की सुबह मारूफगंज मुहल्ले के पास कर दी गयी थी. परवेज की शादी करीब दो वर्ष पहले जमशेदपुर में हुई थी. वह बाहर में किसी प्लांट में पोस्टेड था. नौ सितंबर की रात में वह नीलांचल एक्सप्रेस से जमशेदपुर से गया के लिए चला और 10 सितंबर की सुबह गया पहुंचा. स्टेशन से निकल कर वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के न्यू करीमगंज मुहल्ले के रोड नंबर 10 में स्थित बहन के घर पैदल जा रहा था. इसी दौरान मखलौटगंज-नाला रोड के पास लुटेरों ने परवेज को घेर लिया और लूटपाट कर उसे गोली मार दी थी. गोली लगने के बावजूद खून से लथपथ परवेज वहां से किसी तरह अपनी बहन के घर पहुंचा था. परिजनों ने उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया था. लेकिन, उसे डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इस मामले में सिविल लाइंस थाने में हत्या व लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें