पूजन सामग्री के लिए दुकानों में उमड़ी भीड़

पूजन सामग्री के लिए दुकानों में उमड़ी भीड़शेरघाटी. दीपावली में मां लक्ष्मी व भगवान गणेया की पूजा-अर्चना को लेकर सामान की खरीदारी के लिए गोलाबाजार में देर शाम तक लोंगो की भीड़ रही. बच्चों व युवकों ने पटाखों व विभिन्न रंगों की मोमबत्तियों की खरीदारी की. बुधवार को घरों, दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 10:21 PM

पूजन सामग्री के लिए दुकानों में उमड़ी भीड़शेरघाटी. दीपावली में मां लक्ष्मी व भगवान गणेया की पूजा-अर्चना को लेकर सामान की खरीदारी के लिए गोलाबाजार में देर शाम तक लोंगो की भीड़ रही. बच्चों व युवकों ने पटाखों व विभिन्न रंगों की मोमबत्तियों की खरीदारी की. बुधवार को घरों, दुकानों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अलग-अलग समय पर लक्ष्मी-गणेश पूजा संपन्न होगी. दीपावली को लेकर घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैं. नीतीश व लालू को दी बधाईशेरघाटी. शेरघाटी विधानसभा से महागंठबंधन को कामयाबी पर प्रमोद वर्मा, शंभु सिंह चंद्रवंशी, रामलखन पासवान, ग्रामीण चिकित्सक संघ के डॉ कृष्णनंदन कुमार, अनिरुद्ध विश्वकर्मा, पप्पु विश्वकर्मा, मो वसीम अकरम,राजेंद्र साव, राजेंद्र यादव, संजय यादव, नुमानुल हक व दिनेश यादव सहित अन्य लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक डॉ विनोद प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद सुप्रीमो लालू यादव को बधाई दी है.चिताबखुर्द की बहू ने बनी बेगूसराय की विधायकफाेटाे-प्रतिनिधि, शेरघाटी/आमसशेरघाटी प्रखंड क्षेत्र के चिताबखुर्द की बहू अमिता भूषण ने विधानसभा चुनाव में बेगूसराय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर शेरघाटी का मान बढ़ाया है. अमिता भूषण ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा के सुरेंद्र मेहता को 16,531 मतों से पराजित किया है. उनके पति प्रशांत भूषण इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. चुनाव में मिली कामयाबी पर ससुर शशिभूषण सिंह व उत्तम भूषण सहित घर के सभी सदस्यों व गांववालों ने अमिता भूषण को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version