फेनागी में युवक की गला दबा कर हत्याफोटो – रोते-बिलखते मुरारी के परिजनफेनागी पुल के पास मोरहर नदी के किनारे बांस की झाड़ से मिला शवहर रोज नदी के किनारे शौच करने जाता था फेनागी का मुरारी केवटप्रतिनिधि, टिकारीफेनागी पुल के पास मोरहर नदी के किनारे बांस की झाड़ से मंगलवार की शाम एक युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के फेनागी गांव के 40 वर्षीय मुरारी केवट के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार युवक की गला दबा कर हत्या की गयी है. जानकारी के अनुसार, मुरारी हर रोज सुबह में शौच के लिए अपने घर से नदी किनारे जाता था. यहीं पर वह एक घंटे तक व्यायाम करता था. लेकिन मंगलवार की सुबह 10 बजे तक जब मुरारी घर नहीं पहुंचा, तो घरवाले उसे खोजने लगे. दोपहर तक मुरारी का कहीं कुछ पता नहीं चला. शाम में बकरी चराने नदी किनारें गये गांव के ही एक युवक ने मुरारी का शव बांस की झाड़ में देखा, तो गांववालों को सूचना दी. लोगों ने शव मिलने की सूचना टिकारी थाने को दी. दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, एसआइ श्याम किशोर सिंह व आरडी राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थानाध्यक्ष कुमार ने बताया कि शव को देखकर साफ प्रतीत होता है कि मुरारी की गला दबा कर हत्या की गयी है.रो-रो कर बुरा हाल है परिवार कापत्नी अनिता देवी, आठ वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार व पांच वर्षीय पुत्र आकाश कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है. वही बूढ़ा बाप बेटे का शव देखकर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ मो आविद हुसैन ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपया व मुखिया द्वारा कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया दिया गया.
BREAKING NEWS
फेनागी में युवक की गला दबा कर हत्या
फेनागी में युवक की गला दबा कर हत्याफोटो – रोते-बिलखते मुरारी के परिजनफेनागी पुल के पास मोरहर नदी के किनारे बांस की झाड़ से मिला शवहर रोज नदी के किनारे शौच करने जाता था फेनागी का मुरारी केवटप्रतिनिधि, टिकारीफेनागी पुल के पास मोरहर नदी के किनारे बांस की झाड़ से मंगलवार की शाम एक युवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement