एसडीओ आवास का बैरियर तोड़ घुसा ट्रैक्टर

एसडीओ आवास का बैरियर तोड़ घुसा ट्रैक्टरप्रतिनिधि, शेरघाटीसत्संग नगर मुहल्ले में स्थित शेरघाटी एसडीओ आवास के पास लगे लोहे के बैरियर को तोड़ते हुए मंगलवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर बैरक में घुस गया. इससे बैरक क्षतिग्रस्त हो गया. एसडीओ आवास की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने सूझबूझ से अपनी जान बचायी. सुरक्षागार्डों ने नशे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 11:28 PM

एसडीओ आवास का बैरियर तोड़ घुसा ट्रैक्टरप्रतिनिधि, शेरघाटीसत्संग नगर मुहल्ले में स्थित शेरघाटी एसडीओ आवास के पास लगे लोहे के बैरियर को तोड़ते हुए मंगलवार की रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर बैरक में घुस गया. इससे बैरक क्षतिग्रस्त हो गया. एसडीओ आवास की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने सूझबूझ से अपनी जान बचायी. सुरक्षागार्डों ने नशे में धुत ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, चालक औरंगाबाद जिले के मदनपुर इलाके का रहनेवाला है. उसका ससुराल शेरघाटी थाने के थमन बिगहा गांव में है. वह अपने ससुराल जा रहा था. घटना की जानकारी होते ही शेरघाटी थाने की पुलिस वहां पहुंची और नशे में धुत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. रात में ही ड्राइवर का मेडिकल चेकअप अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया.

Next Article

Exit mobile version