सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवक घायल
सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवक घायलसियारी गांव के पास ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मारा धक्काकोसडिहरा गांव के पास ट्रक के चकमा देने से बाइक से गिर कर युवक घायलसंवाददाता, गयामगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सियारी गांव के पास बुधवार की शाम ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें मोटरसाइकिल […]
सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवक घायलसियारी गांव के पास ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को मारा धक्काकोसडिहरा गांव के पास ट्रक के चकमा देने से बाइक से गिर कर युवक घायलसंवाददाता, गयामगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सियारी गांव के पास बुधवार की शाम ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गुरुआ प्रखंड के नगवां गांव के रहनेवाले उमेश प्रसाद का पुत्र विक्की कुमार व उसका दोस्त शुभम कुमार हैं. विक्की का सिर फट गया है, जबकि शुभम को हल्की चोट लगी है. शुभम ने बताया कि गया से घर का सामान खरीद कर शाम में वे लोग अपने घर लौट रहे थे कि एटी गेट के समीप सियारी गांव के पास एक ट्रैक्कर ने सामने से उनकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद वे लोग सड़क से नीचे जा गिरे. घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भागने में सफल रहा.उधर, कोसडिहरा गांव के समीप एक होटल के पास ट्रक के चकमा देने से अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार युवक गिर कर घायल हो गया. घायल युवक हरिओ गांव के लक्ष्मण मांझी का पुत्र सहदेव मांझी बताया जाता है. तीनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया.