गैस लीक होने से लगी आग, महिला झुलसी
गैस लीक होने से लगी आग, महिला झुलसी बोधगया, दीपावली की रात बोधगया के पच्छट्टी मुहल्ले में जगदीश महतो के घर में सिलिंडर से गैस लीक होने से आग लग गयी, जिसमें किचन में काम कर रही एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. स्थानीय लोगों ने आग से झुलसी महिला को पीएचसी में भरती […]
गैस लीक होने से लगी आग, महिला झुलसी बोधगया, दीपावली की रात बोधगया के पच्छट्टी मुहल्ले में जगदीश महतो के घर में सिलिंडर से गैस लीक होने से आग लग गयी, जिसमें किचन में काम कर रही एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. स्थानीय लोगों ने आग से झुलसी महिला को पीएचसी में भरती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. गुरुवार की दोपहर तक डॉक्टरों द्वारा महिला की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी थी.