कमालपुर में दंगल प्रतियोगिता आज

कमालपुर में दंगल प्रतियोगिता आज टिकारी.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को सहदेव उच्च विद्यालय कमालपुर के प्रांगण में पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें क्षेत्र के अलावा दूसरे जगहों से आये पहलवान भी भाग लेंगे. दोपहर में गोवर्द्धन पूजा समारोह का उद्घाटन विधायक तेज प्रताप यादव करेंगे. समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 10:23 PM

कमालपुर में दंगल प्रतियोगिता आज टिकारी.प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को सहदेव उच्च विद्यालय कमालपुर के प्रांगण में पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें क्षेत्र के अलावा दूसरे जगहों से आये पहलवान भी भाग लेंगे. दोपहर में गोवर्द्धन पूजा समारोह का उद्घाटन विधायक तेज प्रताप यादव करेंगे. समारोह में कई विधायक व पूर्व मंत्री के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश व जिला स्तरीय कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसकी जानकारी गोवर्द्धन पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण ने दी. परंपरागत ढंग से की गयी पूजा टिकारी. प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से गोवर्द्धन पूजा की गयी. गोवर्द्धन पूजा (गइयाडांढ़) को लेकर पशुपालकों द्वारा अपने-अपने पशुओं को नया पगहा पहना कर विभिन्न रंगों से सजाया गया था. इस अवसर पर तिताइगंज दहियार टोला में परंपरागत ढं से गांव के देवी मंदिर पूजा-पाठ की गयी. पूजा के बाद गायों को गोबर से बने पहाड़ों को पार कराया गया. पशुपालकों द्वारा लोकगीत भी गाये गये. इधर, आमाकुंबा पंचायत के बलवा, इजामाइल पर गोवर्द्धन पूजा के मौके पर दोगोला का आयोजन किया गया. दोगोला में कुर्था के कलाकर विकास लहरी व रफीगंज के वीरेंद्र भारती के बीच मुकाबला हुआ. इस मौके पर पूजा समिति से जुड़े उपेंद्र कुमार यादव, मधु यादव, शीलग्राम यादव, पूर्व पंचायत समिति नरेश यादव, डॉ रामसेवक प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version