अतक्रिमणमुक्त हो मानपुर सूर्य पोखरा : डीएम

अतिक्रमणमुक्त हो मानपुर सूर्य पोखरा : डीएमप्रभात खबर इंम्पैक्टफोटो मानपुर 5,6 – सूर्य पोखरा का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ बातचीत करते डीएम संजय कुमार अग्रवाल, तालाब के घाट पर फैली गंदगी.प्रभात खबर में छपी खबर के बाद डीएम ने किया सूर्य पोखरे का निरीक्षणसूर्य पोखरा की सफाई व सौंदर्यीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 10:39 PM

अतिक्रमणमुक्त हो मानपुर सूर्य पोखरा : डीएमप्रभात खबर इंम्पैक्टफोटो मानपुर 5,6 – सूर्य पोखरा का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ बातचीत करते डीएम संजय कुमार अग्रवाल, तालाब के घाट पर फैली गंदगी.प्रभात खबर में छपी खबर के बाद डीएम ने किया सूर्य पोखरे का निरीक्षणसूर्य पोखरा की सफाई व सौंदर्यीकरण कराने का नगर आयुक्त को दिया आदेशप्रतिनिधि मानपुर मानपुर के ऐतिहासिक सूर्य पोखरा का गुरुवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. डीएम के तालाब के आसपास गंदगी को देख कर नाराज हुए. उन्होंने गंदगी को साफ कर सूर्य पोखरा के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया. श्री अग्रवाल ने स्थानीय लोगों से तालाब के पास लगे सबमर्सिबल मोटर पंप के बंद रहने के कारणों को भी जाना. गौरतलब है कि प्रभात खबर के 11 नवंबर के अंक में ‘मानपुर सूर्य पोखरा की चारों तरफ फैली गंदगी’ नामक शीर्षक खबर छपी थी. इसी खबर को पढ़ने के बाद डीएम गुरुवार को मानपुर सूर्य पोखरा की जांच करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने सूर्य पोखरा की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश मानपुर सीओ को दिया. साथ ही, नगर आयुक्त विजय कुमार को सूर्य पोखरा की सफाई व सौंदर्यीकरण कराने का आदेश दिया. डीएम ने छठ पर्व को लेकर सूर्य पोखरा के पास साफ-सफाई, रोशनी व सुरक्षा की व्यवस्था समेत पोखरे के गहरे पानी में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाने व प्रशिक्षित तैराकों की तैनाती का भी निर्देश दिया. छठ घाटों पर नहीं छोड़ें पटाखे पोखरे के निरीक्षण के बाद डीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आम लोगों से छठ घाटों पर पटाखे नहीं फोड़ने व अफवाह से बचने की अपील की. उन्होंने किसी भी घटना की संबंधित पदाधिकारियों को सूचना देने पर भी बल दिया. साथ ही, मानपुर सीओ को पैजाब पोखर की जमीन की मापी कराने व फर्जी दस्तावेज की जांच कर उसे रद्द करने का आदेश दिया. इसके बाद डीएम साहब ने मानपुर के सीता कुंड, भास्कर घाट व दिनकर घाट का निरीक्षण कर छठ के लिए जरूरी इंतजाम करने पर बल दिया. इस मौके पर नगर आयुक्त विजय कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल, मानपुर सीओ रामविनय शर्मा, समाजसेवी मुन्ना खटीक, मोहमद ताहिर हुसैन, मनोज कुमार व कारु मांझी के अलावा नगर निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version