भक्ति गीतों पर झूमे लोग
भक्ति गीतों पर झूमे लोग बाबा विश्वनाथ मंदिर के समीप हुआ जागरण का आयोजनफोटो: सिटी वन-जागरण के उद्घाटन करते विश्वनाथ कुमार.संवाददाता, गयाबाबा विश्वनाथ मंदिर मेडिकल थाना के समीप भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जागरण का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ कुमार ने किया. जागरण में वागिशा हरि प्रिया, खुशबू, मुन्ना गुप्ता व राकेश कुमार […]
भक्ति गीतों पर झूमे लोग बाबा विश्वनाथ मंदिर के समीप हुआ जागरण का आयोजनफोटो: सिटी वन-जागरण के उद्घाटन करते विश्वनाथ कुमार.संवाददाता, गयाबाबा विश्वनाथ मंदिर मेडिकल थाना के समीप भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जागरण का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ कुमार ने किया. जागरण में वागिशा हरि प्रिया, खुशबू, मुन्ना गुप्ता व राकेश कुमार ने भक्ति गीत गा कर लोगों को खूब झूमाया. जागरण की प्रस्तुति मिलन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया. वहीं, बबलू, आलोक मिश्र, राकेश कुमार व अरविंद कुमार ने वाद्य यंत्र पर साथ दिया. इस मौके पर बाबा विश्वनाथ मंदिर के कार्यकर्ता गोल्डेन यादव, विजय कुमार तिवारी, भगवान पांडेय, अरविंद कुमार सिंह व राजकिशोर सिंह उपस्थित थे.