profilePicture

स्थापना दिवस पर पीएनबी ने बांटे सक्किे

स्थापना दिवस पर पीएनबी ने बांटे सिक्केधामीटोला शाखा का बिजनेस पीएनबी के और शाखाओं की तुलना में बेहतर : मंडल प्रमुखसंवाददाता, गयापंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की धामीटाेला शाखा ने गुरुवार काे अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान बैंक के अधिकारियाें ने व्यवसायियाें के बीच सिक्कों का वितरण किया.कार्यक्रम में पीएनबी के मंडल प्रमुख विनय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 10:55 PM

स्थापना दिवस पर पीएनबी ने बांटे सिक्केधामीटोला शाखा का बिजनेस पीएनबी के और शाखाओं की तुलना में बेहतर : मंडल प्रमुखसंवाददाता, गयापंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की धामीटाेला शाखा ने गुरुवार काे अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान बैंक के अधिकारियाें ने व्यवसायियाें के बीच सिक्कों का वितरण किया.कार्यक्रम में पीएनबी के मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह ने बताया कि पीएनबी, धामीटोला की स्थापना 12 नवंबर, 1946 काे हुई थी. तब से यह बैंक अपनी बेहतर सेवा से ग्राहकाें का विश्वास जीता है. यहां का बिजनेस भी आैर ब्रांचाें की तुलना में बेहतर है. ग्राहकाें के सहयाेग की बदाैलत यह बैंक प्रगति की आेर है. इस दौरान शिव कैलाश डालमिया, प्रेमलता, वयाेवृद्ध पेंशनर गाेपाल प्रसाद व टिकारी राेड ब्रांच के मुख्य प्रबंधक सच्चिदानंद प्रसाद काे गुलदस्ता व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. पीएनबी, धामीटोला के वरीय प्रबंधक सुबाेध कुमार ने सभी अतिथियों व व्यावसायियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में डॉ विजय कुमार, अरविंद कुमार, डॉ रामचंद्र प्रसाद, एसके वरियार, पंकज बिहारी, पूजा नागर, ममता कुमारी, पल्लवी, प्रियंका, सुधांशु शेखर, अंजनी कुमार सिंह व आेंकार द्विवेद्वी आदि माैजूद भी थे.

Next Article

Exit mobile version