जुआरियों ने की मारपीट
जुआरियों ने की मारपीटप्रतिनिधि, डोभी कोठवारा गांव में शुक्रवार को जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात मटनमोड़ निवासी मदल पासवान व अन्य लोग कोठवारा गांव में महादलित टोले के लोगों के साथ जुआ खेल रहे थे. इस दौरान पैसे […]
जुआरियों ने की मारपीटप्रतिनिधि, डोभी कोठवारा गांव में शुक्रवार को जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात मटनमोड़ निवासी मदल पासवान व अन्य लोग कोठवारा गांव में महादलित टोले के लोगों के साथ जुआ खेल रहे थे. इस दौरान पैसे के लेकर उन लोगों में तू-तू, मैं-मैं हो गयी. इसी बात को लेकर शुक्रवार की अहले सुबह जुआरियों के दल ने कोठवारा गांव पहुंच कर मारपीट करने लगे, जिसमें मटनमोड़ निवासी मदल पासवान का सिर फट गया. मामले को गंभीरता को देखते हुए कोठवारा के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. घायल का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. हालांकि, इस मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है. गौरतलब है कि दशहरा से लेकर छठ तक डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा, मटनमोड़, अमारूत, हरदवन व डोभी आदि स्थानों पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है. इस दौरान पैसों को लेकर जुआरियों में हमेशा मारपीट आदि घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस-प्रशासन द्वारा जुआ खेल पर पाबंदी नहीं लगाये जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. डोभी प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने बताया कि जुआ खेले जाने की कई बार जानकारी देने के बाद भी स्थानीय पुलिस-प्रशासन जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है. मोटरसाइकिल की चोरी डोभी. नाच देखने के दौरान गुरुवार की रात डोभी थाना क्षेत्र के पट्टी निवासी विनय कुमार दांगी की स्पलेंडर प्रो नामक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी. विनय ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल स्टेज के समीप लगायी थी. नाच समाप्त होने के बाद विनय घर जाने लगा, तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद विनय ने डोभी थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कराया. नाच देखने गयी युवती हुई गायब!डोभी. डोभी थाने के कोसमा गांव में बुधवार की रात नाच देखने गयी एक युवती के लापता होने की सूचना है. युवती के लापता होने के बाद कोसमा गांव में काफी गहमागहमी रही. परिजनों ने युवती के बारे में काफी खोजबीन की, लेकिन, उसका सुराग नहीं मिला.