थाई बौद्ध मठ में आयोजित हुआ चीवरदान समारोह
थाई बौद्ध मठ में आयोजित हुआ चीवरदान समारोहफोटो- बोधगया 02- चीवरदान के बाद पूजा-अर्चना करते थाईलैंड के श्रद्धालु ,03- मंदिर को दान देते थाई श्रद्धालुबोधगया. बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को थाई मोनास्टरी में चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें थाइलैंड के किंग पावर कंपनी के […]
थाई बौद्ध मठ में आयोजित हुआ चीवरदान समारोहफोटो- बोधगया 02- चीवरदान के बाद पूजा-अर्चना करते थाईलैंड के श्रद्धालु ,03- मंदिर को दान देते थाई श्रद्धालुबोधगया. बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार को थाई मोनास्टरी में चीवरदान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें थाइलैंड के किंग पावर कंपनी के चेयरमैन विचाइ सिरीवधनाप्रभा व उनके परिजनों ने 45 भिक्षुओं को चीवरदान किया. इसमें चीफ मांक अचान वीरयुदत्, अचान पाम व अचान निपोन ने श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करायी.