पिलग्रिम प्लेटफॉर्म से तीन गिरफ्तार, गये जेल
पिलग्रिम प्लेटफॉर्म से तीन गिरफ्तार, गये जेल गया. रेल पुलिस ने गुरुवार की देर रात गश्ती व जांच अभियान में पिलग्रिम प्लेटफॉर्म (10 नंबर) से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान झारखंड के जामतारा जिले के चाकरी मुहल्ले के रहनेवाले रंजीत यादव, पलामू जिले […]
पिलग्रिम प्लेटफॉर्म से तीन गिरफ्तार, गये जेल गया. रेल पुलिस ने गुरुवार की देर रात गश्ती व जांच अभियान में पिलग्रिम प्लेटफॉर्म (10 नंबर) से तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान झारखंड के जामतारा जिले के चाकरी मुहल्ले के रहनेवाले रंजीत यादव, पलामू जिले के चैनपुर थाने के सिमरा के दयाल पांडेय व पटना के दीघा थाने के कुरजी मोड़ के सोनू कुमार के रूप में हुई है. टिकट नहीं रहने पर सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. सभी को रेल कोर्ट में पेश किया गया. जुर्माना नहीं भरने पर तीनों को जेल भेज दिया गया.