कप्लिंग टूटने से मालगाड़ी दो भागों में बंटी
कप्लिंग टूटने से मालगाड़ी दो भागों में बंटीअपलाइन पर ढाई घंटा परिचालन बाधितसंवाददाता,गया/परैयागया-मुगलसराय रेलखंड पर परैया-गुरारू स्टेशन के बीच शुक्रवार को अपलाइन में कप्लिंग टूटने से कोयला से लदी एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी. पता चला है कि परैया से गाड़ी के छूटने के बाद ही घटना हुई. इससे इंजन समेत कुछ बोगियां […]
कप्लिंग टूटने से मालगाड़ी दो भागों में बंटीअपलाइन पर ढाई घंटा परिचालन बाधितसंवाददाता,गया/परैयागया-मुगलसराय रेलखंड पर परैया-गुरारू स्टेशन के बीच शुक्रवार को अपलाइन में कप्लिंग टूटने से कोयला से लदी एक मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी. पता चला है कि परैया से गाड़ी के छूटने के बाद ही घटना हुई. इससे इंजन समेत कुछ बोगियां काफी आगे निकल गयीं और बाकी की पीछे छूट गयीं. इसके बाद अपलाइन पर करीब ढाईं घंटे तक गाड़ियों का आवागमन बंद रहा. परैया स्टेशन पर धनबाद से डेहरी जानेवाली इंटरसिटी दो घंटे तक खड़ी रही.परैया स्टेशन मास्टर सुधीर कुमार ने बताया कि परैया से नौ बज कर 48 मिनट में मालगाड़ी के खुलने के बाद गुरारु व परैया के बीच पोल संख्या 489/7 के पास मालगाड़ी की कप्लिंग टूट गयी. ट्रेन की मरम्मत के बाद 12.20 बजे से परिचालन शुरू कराया गया.