गोदावरी में मां काली की पूजा आज
गोदावरी में मां काली की पूजा आज गया. गया की प्रसिद्धि एक धार्मिक नगरी के रूप में है. यहां अनेक धार्मिक स्थल हैं. इन्हीं में से एक है गोदावरी स्थित श्रीश्री विजय कृष्ण आश्रम में मां काली स्थान की. माना जाता है कि यहां भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है. यहां 14 नवंबर को […]
गोदावरी में मां काली की पूजा आज गया. गया की प्रसिद्धि एक धार्मिक नगरी के रूप में है. यहां अनेक धार्मिक स्थल हैं. इन्हीं में से एक है गोदावरी स्थित श्रीश्री विजय कृष्ण आश्रम में मां काली स्थान की. माना जाता है कि यहां भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है. यहां 14 नवंबर को पूजा-अर्चना की जायेगी. इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा. श्रीश्री विजय कृष्ण की भी पूजा-अर्चना हर साल 25 दिसंबर को की जाती है.