दो जगहों पर आग लगने से लाखों की संपत्ति राख
दो जगहों पर आग लगने से लाखों की संपत्ति राखबाराचट्टी. बाराचट्टी के प्रतापी व मोहनपुर के इटवां गांव में आग लगने की घटनाओं में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्रतापी गांव में अनिल चौधरी के धान के पुंज में आग लगने से धान समेत नेवारी जल कर राख हो गये. वहीं, मोहनपुर […]
दो जगहों पर आग लगने से लाखों की संपत्ति राखबाराचट्टी. बाराचट्टी के प्रतापी व मोहनपुर के इटवां गांव में आग लगने की घटनाओं में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्रतापी गांव में अनिल चौधरी के धान के पुंज में आग लगने से धान समेत नेवारी जल कर राख हो गये. वहीं, मोहनपुर के इटवां बाजार में विजय साव के घर व दुकान में आग लगने से सारा सामान जल गया. पीड़ित विजय ने बताया कि आग से किराना दुकान का सारा सामान समेत घर के बरतन, कपड़े व पलंग समेत सभी सामान जल गये. अगलगी की इन घटनाओं में छह लाख रुपये से ऊपर के नुकसान होने की आशंका जतायी गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थलों पर पहुंच कर दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. पतलुका व धनगाईं में चला सर्च अभियान बाराचट्टी. अवांछित गतिविधियों की सूचना पर नक्सलग्रस्त पतलुका पंचायत व धनगाईं इलाके में जिला पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा ने संयुक्त सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सर्च अभियान में डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष अशोक कुमार समेत काफी संख्या में जवान शामिल थे. यज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा फोटो- 01,02 गजरागढ़ से निकली कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.बाराचट्टी. गजरागढ़ में शुक्रवार को श्री सूर्य नारायण महायज्ञ की शुरुआत कलशयात्रा से हुई. इसमें काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां सिर पर कलश रख कर चल रही थीं. गजरागढ़ शिव मंदिर स्थित यज्ञ परिसर से निकली कलशयात्रा में शामिल महिलाएं व युवतियां तीन किलोमीटर दूर देवरी गांव के तालाब से जल भर पुन: यज्ञस्थल पर लौटीं. महिलाओं व युवतियाें के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. यज्ञ से जुड़े पंडित वीरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सूर्य षष्टी के मौके पर आयोजित यज्ञ का उद्देश्य विश्वशांति व मानव कल्याण है. यज्ञ का समापन आगामी 18 नबंबर को होगा. यज्ञ की सफलता को लेकर गजरागढ़ व बाराचट्टी के नवयुवकों का दल लगा है.