गांव के सामने नदी से बालू उठाव का विरोधपुलिस की बात पर भी राजी नहीं हुए पलकिया के लोग फोट-नदी में बालू उठाव के बाद उभरे गड्ढे.शेरघाटी. शहर के पलकिया गांव के समीप शुक्रवार को मोरहर नदी से हो रहे बालू उठाव पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी. इससे ग्रामीणों व बालू उठाव में लगे लोगों के बीच नोक-झोंक हुई. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस के साथ आमस पुलिस भी मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया.ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा नदी के छोर से तय मानक के हिसाब से अधिक गड्ढा खोद कर बालू का उठाव किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आबादी वाले इलाके में बेतरतीब ढंग से हो रहे बालू के उठाव से बरसात के दिनों में नदी के पानी से आनेवाले समय में गांव का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा. सभी ने बालू उठाव पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.गौरतलब है कि मशीनों से बालू के उत्खनन के बाद नदी में गड्ढे बन गये हैं. इसमें पानी भर जाने से गहरायी का पता नहीं चलता. अब तक चार लोगों की डूब कर मौत हो चुकी है. थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने नदी के छोर से 50 गज की दूरी बना कर 11 फुट गहरा खोद कर बालू उठाव किये जाने की बात कही़ ग्रामीण इस पर राजी नहीं हुए. दबंगों ने घर व दुकान में जड़ा तालापटाखा छोड़े जाने के बाद तिवारीचक में हुआ था विवादशेरघाटी. बेला पंचायत के तिवारीचक गांव में दीपावली की रात पटाखा छोड़े जाने के विवाद में दबंगों ने ग्रामीण शंकर साव के घर व पुनीत साव की दुकान में ताला जड़ दिया. पीड़ित उदय साव ने बताया कि बेला पंचायत के मुखिया रामाशीष यादव व उसके साथ मुन्ना यादव व अखिलेश यादव ने उनके भाई पुनीत साव की दुकान व शंकर साव के घर में ताला जड़ दिया है. उनकी डर से उन्हें घर से बाहर ही रहना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी को वोट नहीं देने के कारण परेशान किया जा रहा है.थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद गुरुवार की शाम गांव में जाकर घर व दुकान में लगे ताले को तुड़वा दिया गया था.इधर, पीड़ितों का कहना है कि गांव जाने पर पता चला कि उन लोगों ने दोबारा ताला लगा दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने गांव पहुंच कर घटना का जायजा लिया.
BREAKING NEWS
गांव के सामने नदी से बालू उठाव का विरोध
गांव के सामने नदी से बालू उठाव का विरोधपुलिस की बात पर भी राजी नहीं हुए पलकिया के लोग फोट-नदी में बालू उठाव के बाद उभरे गड्ढे.शेरघाटी. शहर के पलकिया गांव के समीप शुक्रवार को मोरहर नदी से हो रहे बालू उठाव पर ग्रामीणों ने रोक लगा दी. इससे ग्रामीणों व बालू उठाव में लगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement