एएसपी ने की मुरारी हत्याकांड की जांच
एएसपी ने की मुरारी हत्याकांड की जांच टिकारी. फेनागी गांव के मुरारी केवट की हत्या के मामले की जांच करने शुक्रवार को एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व टिकारी डीएसपी मनीष कुमार गांव पहुंचे और मुरारी के परिजनों व गांववालों से पूछताछ की. अधिकारियों ने मुरारी के परिजनों को आश्वस्त किया कि हत्या की गंभीरता से […]
एएसपी ने की मुरारी हत्याकांड की जांच टिकारी. फेनागी गांव के मुरारी केवट की हत्या के मामले की जांच करने शुक्रवार को एएसपी बलिराम कुमार चौधरी व टिकारी डीएसपी मनीष कुमार गांव पहुंचे और मुरारी के परिजनों व गांववालों से पूछताछ की. अधिकारियों ने मुरारी के परिजनों को आश्वस्त किया कि हत्या की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही सभी आराेपित पकड़े जायेंगे. गौरतलब है कि गत 10 नवंबर को फेनागी गांव के मुरारी केवट की लाश मोरहर नदी के किनारे बांस के झाड़ में पड़ी मिली थी.