भारतीय संस्कृति की पहचान है कुश्ती

टिकारी: सहदेव प्रसाद यादव उच्च विद्यालय, कमालपुर के प्रांगण में शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता हुई. इसमें कई जोड़े पहलवानों ने भाग लिया. इसमें थाना क्षेत्र के पहलवानों ने भी शिरकत की. सफल पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रथम पुरस्कार पानेवाले को शील्ड, कैश, मेडल व लंगोटे से नवाजा गया. इस मौके पर सहदेव प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:42 AM

टिकारी: सहदेव प्रसाद यादव उच्च विद्यालय, कमालपुर के प्रांगण में शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता हुई. इसमें कई जोड़े पहलवानों ने भाग लिया. इसमें थाना क्षेत्र के पहलवानों ने भी शिरकत की. सफल पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया. प्रथम पुरस्कार पानेवाले को शील्ड, कैश, मेडल व लंगोटे से नवाजा गया. इस मौके पर सहदेव प्रसाद यादव मेलोरियल फाउंडेशन व गोवर्द्धन पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण व नव निर्वाचित विधायक अभय कुशवाहा भी मौजूद थे.

इस दौरान डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति और परंपरा की पहचान रही है. इसे बनाये रखने की जरूरत है. प्रतियोगिता की देखरेख प्रोफेसर सुखदेव प्रसाद व नारायण पहलवान कर रहे थे. जहानाबाद के मखदुमपुर के अखिलेश यादव को एक शील्ड, एक हजार रुपये व लंगोटा दिया गया. द्वितीय पुरस्कार किंजर के रहनेवाले इंद्रजीत कुमार को पांच सौ रुपये व कमालपुर के गुड्डू कुमार को भी पांच सौ रुपये दिये गये. तीसरा पुरस्कार अगार के रहनेवाले अमित कुमार को दिया गया.

मोहड़ा में भी दंगल, विजेता को मिला मोबाइल फोन
मोहड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी के समीप दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. नरावट के राजकुमार को पहला, आरोपुर के सचिन कुमार को दूसरा व अइनावा चौकी के राकेश कुमार को तीसरा स्थान मिला. प्रथम विजेता को मोबाइल फोन, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को कैश दिये गये. इस मौके पर पूर्व विधायक अजय पासवान, अनिल यादव व अन्य लोग उपस्थित थे. दंगल में 21 पहलवानों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में विजयी पहलवान सम्मानित
वजीरगंज के केनारचट्टी स्थित बरबीघा गांव के कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने शील्ड देकर सम्मानित किया. प्रथम विजेता धीरज रविदास, दूसरे विजेता शंभु यादव व तीसरे विजेता रमेश यादव को थानाध्यक्ष ने शील्ड देकर सम्मानित किया.

फतेहपुर में विजेता को मिला गोल्ड मेडल
फतेहपुर के जंगली क्षेत्र गुरपा में दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया. मनहोना के पप्पू कुमार यादव को गोल्ड मेडल, कोड़िया के संतोष यादव को सिल्वर मेडल व मनहोना के पप्पू कुमार को कांस्य पदक दिया गया. इस दौरान पूर्व सांसद रामजी मांझी व बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत मौजूद थे. प्रतियोगिता का आयोजन गुरपा के रामचंद्र यादव व सुभाष कुमार द्वारा हर साल किया जाता है.

खिजरसराय में जश्न के दौरान मारपीट
खिजरसराय थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में पहलवानी आखाड़े के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से मंजीत कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेख है कि जीतने के बाद खुशी मनाने के दौरान मारपीट हो गयी. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version