ईटवां में एक एकड़ में 26 क्विंटल धान की पैदावार
ईटवां में एक एकड़ में 26 क्विंटल धान की पैदावार फोटोगुरुआ. ईटवां के किसान पंडित बिंदु कुमार के खेत में लगायी गयी बासमती धान की फसल की शनिवार को गंगा कावेरी सीड्स कंपनी के अधिकारियों द्वारा कटिंग की गयी. इस दौरान एक एकड़ में 26 क्विंटल धान की पैदावार तौली गयी. खेती-किसानी से जुड़े अभिषेक […]
ईटवां में एक एकड़ में 26 क्विंटल धान की पैदावार फोटोगुरुआ. ईटवां के किसान पंडित बिंदु कुमार के खेत में लगायी गयी बासमती धान की फसल की शनिवार को गंगा कावेरी सीड्स कंपनी के अधिकारियों द्वारा कटिंग की गयी. इस दौरान एक एकड़ में 26 क्विंटल धान की पैदावार तौली गयी. खेती-किसानी से जुड़े अभिषेक कुमार ने बताया कि गंगा कावेरी के बासमती धान सांभा महक की उपज मात्र 125 दिनों में ही हो गयी. पौधे की लंबाई कम है. इधर, किसानों का कहना है कि एक एकड़ में 26 क्विंटल धान की उपज सुखद है. बीजों के कारोबार से जुड़े सुनील कुमार ने भी पैदावार पर आश्चर्य व्यक्त किया.